CAA Protest: राजीव चौक, प्रगति मैदान और खान मार्केट मेट्रो सहित 13 स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार बंद

By भाषा | Updated: December 20, 2019 17:36 IST2019-12-20T17:36:03+5:302019-12-20T17:36:23+5:30

डीएमआरसी ने ट्वीट किया है, ‘‘285 मेट्रो स्टेशनों में से वायलेट लाइन पर चावड़ी बाजार, लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट, पिंक लाइन पर जाफराबाद और मौजपुर..बाबरपुर तथा मजेंटा लाइन पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया स्टेशनों को सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर बंद कर दिया गया है।’’

CAA Protest: Entry and exit gates of 13 stations closed including Rajiv Chowk, Pragati Maidan and Khan Market Metro Station | CAA Protest: राजीव चौक, प्रगति मैदान और खान मार्केट मेट्रो सहित 13 स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार बंद

जनपथ और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशनों के गेट भी बंद किए गए।

Highlightsराजीव चौक, प्रगति मैदान और खान मार्केट स्टेशनों के भी प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं।राजीव चौक पर लोग ट्रेन बदल सकेंगे। अन्य स्टेशनों पर मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चल रही है। 

दिल्लीमेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को शिव विहार सहित 13 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए। 

राजीव चौक, प्रगति मैदान और खान मार्केट मेट्रो स्टेशन के प्रवेश एवं निकास द्वारा बंद किए गए। राजीव चौक पर इंटरजेंच की सुविधा मिलती रहेगी। नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जनपथ और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशनों के गेट भी बंद किए गए।

मंडी हाउस में भी इंटरचेंज की सुविधा मिलती रहेगी। डीएमआरसी ने बताया कि जौहरी एन्क्लेव और दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिए गए हैं। डीएमआरसी ने ट्वीट किया है, ‘‘285 मेट्रो स्टेशनों में से वायलेट लाइन पर चावड़ी बाजार, लाल किला, जामा मस्जिद और दिल्ली गेट, पिंक लाइन पर जाफराबाद और मौजपुर..बाबरपुर तथा मजेंटा लाइन पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया स्टेशनों को सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर बंद कर दिया गया है।’’

इनके अलावा राजीव चौक, प्रगति मैदान और खान मार्केट स्टेशनों के भी प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए गए हैं। हालांकि राजीव चौक पर लोग ट्रेन बदल सकेंगे। अन्य स्टेशनों पर मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चल रही है। 

Web Title: CAA Protest: Entry and exit gates of 13 stations closed including Rajiv Chowk, Pragati Maidan and Khan Market Metro Station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे