CAA Protest: कांग्रेस ने कहा- गृह मंत्री शाह ने पैदा किया भय और डर, संसद में NRC पर क्यों बोले

By भाषा | Published: December 22, 2019 05:33 PM2019-12-22T17:33:45+5:302019-12-22T17:33:45+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, ‘‘दोनों सदनों में गृह मंत्री के बयान से भय और अनिश्चितता का माहौल बना है। सरकार इसके लिए जिम्मेदार है।’’ इस समय देश भर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

CAA Protest: Congress said - Home Minister Shah created fear and fear, why speak on NRC in Parliament | CAA Protest: कांग्रेस ने कहा- गृह मंत्री शाह ने पैदा किया भय और डर, संसद में NRC पर क्यों बोले

संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के बाद एनआरसी को लागू किया जाएगा।

Highlightsशर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे को लेकर अगर ‘‘संवेदनशील और गंभीर’’ हैं।राष्ट्रीय एकता परिषद (एनआईसी) में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलानी चाहिए। 

कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आरोप को खारिज कर दिया कि विपक्ष लोगों को ‘‘उकसा रहा’’ है और आरोप लगाया कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान से भय और अनिश्चितता का माहौल पैदा हुआ कि संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के बाद एनआरसी को लागू किया जाएगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, ‘‘दोनों सदनों में गृह मंत्री के बयान से भय और अनिश्चितता का माहौल बना है। सरकार इसके लिए जिम्मेदार है।’’ इस समय देश भर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे को लेकर अगर ‘‘संवेदनशील और गंभीर’’ हैं, तो उन्हें उपचारात्मक उपाए करने चाहिए और इस मामले पर चर्चा करने के लिए उन्हें राष्ट्रीय एकता परिषद (एनआईसी) में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलानी चाहिए। 

Web Title: CAA Protest: Congress said - Home Minister Shah created fear and fear, why speak on NRC in Parliament

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे