संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग़ में बीते कई दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसी बीच सोमवार रात कांग्रेस के वरिष्ट नेता दिग्विजय सिंह प्रदर्शन में शामिल हुए। यहां उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस देश में रहने वालों से नागरिकता का प्रूफ मांगने का अधिकार किसी को नहीं है।
हालांकि, जब दिग्विजय सिंह से यहां भाषण देने के लिए कहा गया तो उन्होंने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं यहां भाषण देने नहीं आया हूं, मैं सिर्फ आप जनता का समर्थन करने आया हूं, क्योंकि यह जनता का आंदोलन है।
साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह सब दिल्ली पुलिस के आकाओं द्वारा कराया जा रहा है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम लोग सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ हैं। ये संविधान के विरुद्ध है। हम लोग केंद्र की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ हैं। इस देश में रहने वालों से नागरिकता का प्रूफ मांगने का अधिकार किसी को नहीं है।'
बीते हफ्ते मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा था कि उनके लिए वह जो कुछ भी कर सकते हैं, उसे करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि जो कुछ भी आपके लिए कर सकता हूं वो करने के लिए तैयार हूं, यह वायदा करता हूं, आप सबके सामने वायदा करता हूं। जो कुछ भी सहारा आप मुझसे चाहते हैं, वो मैं देने को तैयार हूं। और जो भी कुर्बानियां देनी हो, उसमें मैं भी शामिल होने को तैयार हूं। अब देखें कि किसका हाथ मजबूत है, हमारा या उस कातिल का।' इससे पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'नीच' और 'चायवाला' शब्द का इस्तेमाल कर चुके हैं।
बता दें कि शाहीन बाग में पिछले एक महीने से प्रदर्शनकारी सीएए का विरोध कर रहे हैं। इस वजह से दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाला कालिंदी कुंज रोड काफी दिनों से बंद है। मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने पुलिस को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के मद्देनजर कालिंदी कुंज-शाहीन बाग मार्ग पर यातायात पाबंदियों पर व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए विचार करने का निर्देश देते हुए कहा कि जहां कहीं भी प्रदर्शन हो रहा है पुलिस के पास यातायात को नियंत्रित करने की शक्तियां हैं।