CAA Protest: दिल्ली के प्रभावित इलाकों में संचार सेवाएं बहाल, प्रदर्शनों के बीच कुछ समय के लिए किया था निलंबित

By भाषा | Updated: December 19, 2019 15:19 IST2019-12-19T15:14:14+5:302019-12-19T15:19:25+5:30

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शनों के चलते दिल्ली के कुछ इलाकों में दूरसंचार सेवाओं को निलंबित कर दिया गया।

CAA Protest: Communication services restored in affected areas of Delhi, suspended for some time amid protests | CAA Protest: दिल्ली के प्रभावित इलाकों में संचार सेवाएं बहाल, प्रदर्शनों के बीच कुछ समय के लिए किया था निलंबित

एयरटेल के अलावा वोडाफोन आइडिया, रिलायंस जियो की इंटरनेट, वॉयस और एसएमएस सेवाओं को भी निलंबित किया गया है।

Highlightsएयरटेल की मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। विरोध प्रदर्शनों के बीच इन सेवाओं को कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया गया था।

दिल्ली के प्रभावित इलाकों में एयरटेल की मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। कंपनी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच इन सेवाओं को कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया गया था।

एयरटेल के एक प्रवक्ता ने संपर्क किए जाने पर इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार किया। अन्य दूरसंचार कंपनियों से फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है। एयरटेल के अलावा वोडाफोन आइडिया, रिलायंस जियो की इंटरनेट, वॉयस और एसएमएस सेवाओं को भी निलंबित किया गया है।

एयरटेल सूत्रों ने बताया कि कुछ खास इलाकों में संचार सेवाओं को निलंबित किया गया था जिन्हें अब बहाल कर दिया गया है। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शनों के चलते दिल्ली के कुछ इलाकों में दूरसंचार सेवाओं को निलंबित कर दिया गया। दिल्ली पुलिस के निर्देश पर उत्तरी और मध्य दिल्ली के पुराने इलाकों के साथ ही मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग और बवाना में मोबाइल सेवाओं को निलंबित किया गया।

Web Title: CAA Protest: Communication services restored in affected areas of Delhi, suspended for some time amid protests

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे