CAA Protest: सीएम ममता ने कहा- भगवा पार्टी के खिलाफ सभी को हाथ मिलाना होगा, ताकि उसे अलग-थलग किया जाए

By भाषा | Updated: December 30, 2019 14:00 IST2019-12-30T14:00:56+5:302019-12-30T14:00:56+5:30

सीएम ममता ने कहा कि जो भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा है उसे राष्ट्र विरोधी बताया जा रहा है। जब तक सीएए को वापस नहीं ले लिया जाता तब तक मैं अपना विरोध बंद नहीं करूंगी। सिर्फ इतना पक्का कीजिए कि आपका नाम मतदाता सूची में हो। बाकी मैं देख लूंगी। किसी को यह देश नहीं छोड़ना पड़ेगा।

CAA Protest: CM Mamta said - all have to join hands against the saffron party, so that it can be isolated | CAA Protest: सीएम ममता ने कहा- भगवा पार्टी के खिलाफ सभी को हाथ मिलाना होगा, ताकि उसे अलग-थलग किया जाए

भाजपा वैध नागरिकों की नागरिकता छीनने की योजना बना रही है।

Highlightsमैं हर किसी से भाजपा के खिलाफ हाथ मिलाने और हर जगह से उसे अलग-थलग करने की अपील करती हूं : ममता बनर्जी।उन्होंने कहा कि जो भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा है उसे राष्ट्र विरोधी बताया जा रहा है।

संशाधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों को ‘‘राष्ट्र विरोधी’’ बताने की कोशिश करने के लिए भाजपा सरकार पर बरसते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राजनीतिक दलों और नागरिक संस्था समूहों से देशभर में भगवा पार्टी के खिलाफ हाथ मिलाने और उसे अलग-थलग करने का अनुरोध किया।

बनर्जी ने कहा कि भाजपा देश के वैध नागरिकों की नागरिकता छीनने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) का अद्यतन नहीं होने देंगी जिसे पहले ही उनकी सरकार ने रोक रखा है।

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने पुरुलिया शहर में अपना पांच किलोमीटर लंबा प्रदर्शन शुरू करने से पहले कहा, ‘‘भाजपा वैध नागरिकों की नागरिकता छीनने की योजना बना रही है। मैं हर किसी से भाजपा के खिलाफ हाथ मिलाने और हर जगह उसे अलग-थलग करने की अपील करती हूं।’’

उन्होंने कहा कि जो भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहा है उसे राष्ट्र विरोधी बताया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक सीएए को वापस नहीं ले लिया जाता तब तक मैं अपना विरोध खत्म नहीं करुंगी। सिर्फ इतना पक्का कीजिए कि आपका नाम मतदाता सूची में हो। बाकी का काम मैं देख लूंगी। किसी को भी यह देश नहीं छोड़ना पड़ेगा।’’ 

Web Title: CAA Protest: CM Mamta said - all have to join hands against the saffron party, so that it can be isolated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे