पीपली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 13 मई को : अधिकारी

By भाषा | Published: April 18, 2021 11:40 AM2021-04-18T11:40:52+5:302021-04-18T11:40:52+5:30

Bypoll for Peepli assembly seat on 13 May: Officers | पीपली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 13 मई को : अधिकारी

पीपली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 13 मई को : अधिकारी

भुवनेश्वर,18 अप्रैल ओडिशा में पीपली विधानसभा सीट के लिये 13 मई को चुनाव होगा। इस सीट पर होने वाले उपचुनाव को तब कांग्रेस उम्मीदवार अजीत मंगराज के निधन के कारण रद्द करना पड़ा था।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने शनिवार को कहा कि अभी इस संबंध में अधिसूचना जारी होना बाकी है और केवल कांग्रेस पार्टी को ही अपना उम्मीदवार बदलने की अनुमति होगी।

कांग्रेस प्रत्याशी का चुनाव की तारीख 17 अप्रैल से तीन दिन पहले 14 अप्रैल को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण निधन हो गया था।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 26 अप्रैल है, नामांकन पत्रों की जांच 27 अप्रैल को होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अप्रैल है।

उन्होंने बताया कि पीपली में चुनाव प्रक्रिया 18 मई तक पूरी होगी।

बीजू जनता दल के रुद्रप्रताप महारथी और भाजपा के आश्रित पटनायक ने पूर्व में नामांकन दाखिल किया था । पीपली विधानसभा सीट से दस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष चार अक्टूबर को बीजद विधायक प्रदीप महारथी के निधन से यह सीट रिक्त हुई हैं, जिस पर उपचुनाव होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bypoll for Peepli assembly seat on 13 May: Officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे