उपचुनाव 2018: आज आएंगे लोकसभा और विधानसभा की इन सीटों के नतीजे, जानें पूरा सियासी समीकरण

By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 31, 2018 04:08 IST2018-05-31T00:17:55+5:302018-05-31T04:08:00+5:30

Bypoll Election Results 2018: उत्तर प्रदेश की कैराना सीट के अलावा महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों तथा नगालैंड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आएंगे। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के नतीजे भी आएंगे।

Bypoll Election Results 2018: All you need to know about 4 Loksabha and 10 Rajyasabha seats | उपचुनाव 2018: आज आएंगे लोकसभा और विधानसभा की इन सीटों के नतीजे, जानें पूरा सियासी समीकरण

Bypoll Election Results 2018| Nagaland by election 2018| Uttar Pradesh by election 2018| Maharashtra by election 2018

नई दिल्ली, 31 मईः देश में लोकसभा की चार और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना गुरुवार (31 मई) को होगी। इसमें कैराना लोकसभा सीट पर हुए अहम उपचुनाव भी शामिल हैं जिसमें बीजेपी के सामने संयुक्त विपक्ष ने चुनौती पेश की है। उत्तर प्रदेश की कैराना सीट के अलावा महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया और पालघर संसदीय सीटों तथा नगालैंड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आएंगे। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों की 10 विधानसभा सीटों के नतीजे भी आएंगे। जानें, इन सभी सीटों का पूरा लेखा-जोखा और सियासी समीकरण।

कैराना लोकसभा उपचुनावः 2019 के लिए अहम

बीजेपी सांसद हुकुम सिंह की मृत्यु हो जाने के चलते इस सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया था। उनकी बेटी मृगांका सिंह उपचुनाव में भाजपा की उम्मीदवार हैं। उनका सीधा मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन से है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तबस्सुम का समर्थन कर रही हैं।

ईवीएम में गड़बडी के आरोप - प्रत्यारोप के बीच उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में लगभग 54 प्रतिशत मतदान हुआ। कैराना में 16.09 लाख मतदाताओं में 12 प्रत्याशियों का भाग्य तय किया है।

विपक्ष उम्मीद कर रहा है कि भाजपा विरोधी वोटों को लामबंद कर वह गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव की कामयाबी को दोहराएगा जहां सत्तारूढ़ पार्टी को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था। लोक दल के उम्मीदवार कंवर हसन के नाम वापस ले ने और रालोद में शामिल होने से विपक्ष का आत्मविश्वास बढ़ा है। 

पालघर और भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीटः सभी पार्टियों ने लगाया जोर

महाराष्ट्र में दो लोकसभा सीटों पर 28 मई को उपचुनाव हुए। इन चुनावों के लिए सभी चार बड़ी पार्टियां- कांग्रेस, भाजपा, शिवसेना और राकांपा - पूरा दम लगा रही हैं क्योंकि इन उपचुनाव के नतीजों का असर भविष्य में देखने को मिल सकता है। शिवसेना ने जहां भाजपा के दिवंगत सांसद चिंतामन वांगा के बेटे श्रीनिवास वांगा को पालघर से मैदान में उतारा है वहीं भाजपा ने हाल ही कांग्रेस छोड़ कर पार्टी में आने वाले राजेन्द्र गावित को अपना उम्मीदवार बनाया है।

चुनाव प्रचार के दौरान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने गठबंधन सहयोगी भाजपा के खिलाफ कड़े हमले किये। भाजपा के वर्तमान सांसद चिंतामन वांगा के इस साल जनवरी में निधन के बाद पालघर में उपचुनाव कराया जा रहा है। भंडारा-गोंदिया से भाजपा सांसद ने संसद और पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था तथा इस वर्ष की शुरुआत में कांग्रेस में शामिल हो गये थे । इस वजह से इस यह सीट रिक्त हुई थी।

भंडारा-गोंदिया सीट से 18 प्रत्याशी मैदान में हैं वहीं पालघर से सात प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं। पालघर में भाजपा और शिवसेना आमने-सामने है वहीं कांग्रेस और राकांपा के बीच उपचुनाव के लिए गठबंधन बना हुआ है। 

नूरपुर विधानसभा सीटः-

भाजपा विधायक लोकेन्द्र सिंह चौहान की सडक दुर्घटना में मौत के कारण उपचुनाव कराया गया है। 

थराली विधानसभा सीटः-

उत्तराखंड के चमोली जिले की थराली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आज 53.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हालांकि, देवाल क्षेत्र के देवसारी गांव के लोगों ने अपनी सड़क की मांग पूरा न होने के विरोध में मतदान का बहिष्कार किया। भाजपा विधायक मगनलाल शाह की इस वर्ष फरवरी में बीमारी के चलते मृत्यु हो जाने के कारण थराली सीट पर उपचुनाव हो रहा है। भाजपा ने इस सीट से दिवंगत मगनलाल शाह की विधवा मुन्नी देवी को चुनावी समर में उतारा है और उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक डा जीतराम शाह से है। हालांकि इस सीट पर तीन अन्य उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। थराली विधानसभा क्षेत्र में 50991 पुरूष और 48301 महिलाओं समेत कुल 99292 मतदाता हैं।

शाहकोट विधानसभा सीटः-

पंजाब के जालंधर जिले के शाहकोट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस अपनी विजय यात्रा जारी रखने की कोशिश में है वहीं शिरोमणि अकाली दल का प्रयास इस सीट को बचाए रखने का है। इस साल फरवरी में एसएडी विधायक अजीत सिंह कोहाड़ का निधन होने के कारण उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी। सत्तारूढ़ कांग्रेस ने हरदेव सिंह लाडी को मैदान में उतारा है जबकि एसएडी ने कोहाड़ के बेटे नायब सिंह कोहाड़ को टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी ने रतन सिंह कक्कड़ कलां को अपना प्रत्याशी बनाया है।

उपचुनाव में एक लाख 72 हजार 676 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर कांगेस, एसएडी और आप सहित कुल 12 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला किया। विधानसभा क्षेत्र में कुल 236 मतदान केंद्र बनाये गए हैं जिनमें 103 केंद्रों की मतदान प्रक्रिया का प्रसारण इंटरनेट पर किया जा रहा है। कांग्रेस ने 2017 के विधानसभा चुनाव में 77 सीटें जीतीं थी, जबकि एसएडी अकाली दल का गठबंधन 18 सीटें जीतने में कामयाब रहा था। आप ने 20 सीटें अपनी झोली में डाली थीं।

गोमिया एवं सिल्ली विधानसभा सीटः-

झारखंड के गोमिया एवं सिल्ली विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में क्रमश: कुल 62.61 प्रतिशत एवं 75.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। झारखंड मुक्ति मोर्चा के दो विधायकों को अलग अलग आपराधिक मामलों में दोषी करार दिये जाने और दो वर्ष की जेल की सजा सुनाये जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो गयी थी जिसके बाद ये दोनों सीटें रिक्त हो गयी थीं और इन पर उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी।

राजराजेश्वरीनगर विधानसभा सीटः-

 राजराजेश्वरी विधानसभा सीट पर जालाहाली के एक अर्पाटमेंट से 9,564 मतदाता फोटो पहचान पत्र मिलने के कारण यहां मतदान रद्द हो गया था। मतदान अधिकारियों को मतदाताओं में बांटने के लिए एक राजनीतिक दल का बहुत सारा सामान भी मिला था। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच की थी और कांग्रेस प्रत्याशी मणिरत्न सहित कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। कांग्रेस के मणिरत्न के अलावा भाजपा के मणिराजू गौड़ा और जद (एस) के जी . एच . रामचन्द्र के अलावा 11 अन्य प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं। 

चेंगन्नूर विधानसभा सीटः-

केरल में चेंगन्नुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव ने राजनीतिक परिदृश्य में जितनी उत्सुकता और अनिश्चितता पैदा की है, उतनी हाल में हुए किसी उपचुनाव ने नहीं की है। राज्य के राजनीतिक मोर्चो --- सत्तारूढ़ एलडीएफ, विपक्षी यूडीएफ और एनडीए में एक अजीब तरह की बैचेनी देखी जा सकती है। दरअसल, इस सीट का नतीजा अहम है क्योंकि लोकसभा चुनाव होने में अब एक साल का वक्त भी नहीं बचा है। मध्य केरल में पड़ने वाली चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर माकपा विधायक के के रामचंद्र के निधन की वजह से उपचुनाव हो रहा है। उनका इस साल जनवरी में बीमारी की वजह से निधन हो गया था।

इस उपचुनाव की अहम बात यह भी है कि यहां एलडीएफ, यूडीएफ और राजग के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। केरल में दशकों से दो ध्रुवी राजनीति होती है। माकपा ने पार्टी के अलाप्पुझा के जिला सचिव एस चेरियां को एलडीएफ उम्मीदवार के तौर पर उतारा है जबकि कांग्रेस नेता डी विजय कुमार यूडीएफ के उम्मीदवार है। वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पी . एस . श्रीधरन पिल्लई एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उन्होंने 2016 के चुनाव में एलडीएफ और यूडीएफ को कड़ी टक्कर दी थी।

इसके अलावा बिहार की जोकाहाट, मेघालय की अंपति, उत्तराखंड की थराली और पश्चिम बंगाल की मेहेशतला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी गुरुवार 31 मई को घोषित किए जाएंगे।

Agency Inputs

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

English summary :
By Poll Election Result 2018: By-elections results of Karaana (Uttar Pradesh), Bhandara-Gondiya and Palghar parliamentary seats of Maharshtra result will come tomorrow. Apart from this, the By Poll Election Result of 10 assembly seats of different states will also come tomorrow


Web Title: Bypoll Election Results 2018: All you need to know about 4 Loksabha and 10 Rajyasabha seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे