उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, 25 नवंबर को वोटिंग
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2019 14:38 IST2019-10-25T14:38:52+5:302019-10-25T14:38:52+5:30
उत्तराखंड की पिथोरागढ़ सीट और पश्चिम बंगाल की कालियागंज, करीमपुर और खड़गपुर सदर सीट पर 21 नवंबर को वोटिंग होगी। मतगणना 28 नवंबर को की जाएगी।

उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, 25 नवंबर को वोटिंग
चुनाव आयोग ने उत्तराखंड की एक और पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया है। उत्तराखंड की पिथोरागढ़ सीट और पश्चिम बंगाल की कालियागंज, करीमपुर और खड़गपुर सदर सीट पर 21 नवंबर को वोटिंग होगी। मतगणना 28 नवंबर को की जाएगी।
गौरतलब है कि उत्तराखंड की पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पूर्व वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन से खाली हो गई थी। पांच महीने से यह सीट खाली है। पंचायत चुनाव के चलते विस उपचुनाव नहीं हो सके थे। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा की।
Election Commission of India: By-elections to fill four vacancies in the state Legislative Assemblies of Uttarakhand and West Bengal to be held on 25th November, counting of votes on 28th November. pic.twitter.com/q2eIOOyZaW
— ANI (@ANI) October 25, 2019
पश्चिम बंगाल की कालियागंज सीट विधायक एवं काग्रेस नेता प्रंमथ राय के निधन के बाद खाली हुई थी। माना जा रहा है कि उनकी पुत्री धृतश्री राय काग्रेस-वाम गठबंधन की उम्मीदवार होगी।