लाइव न्यूज़ :

सात विधानसभा सीट पर उपचुनावः आदमपुर, गोला गोकर्णनाथ और गोपालगंज में बीजेपी ने मारी बाजी, अंधेरी (पूर्व) पर रुतुजा लटके और मोकामा पर राजद ने किया कब्जा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 6, 2022 15:30 IST

By-elections on seven assembly seats: मुंबई में अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार रुतुजा लटके ने उपचुनाव जीत लिया है, जबकि तेलंगाना में मुनूगोड़े सीट पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने भाजपा उम्मीदवार पर मामूली बढ़त बनायी हुई है।

Open in App
ठळक मुद्देराष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मोकामा विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।भाजपा विधायक अरविंद गिरि का छह सितंबर को निधन हो जाने के कारण रिक्त हो गई थी।कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जय प्रकाश को करीब 16,000 मतों के अंतर से हराया।

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छह राज्यों में सात विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा बिहार में कुल तीन सीट पर रविवार को जीत दर्ज की, जबकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मोकामा विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा है।

 

 

मुंबई में अंधेरी (पूर्व) विधानसभा सीट पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार रुतुजा लटके ने उपचुनाव जीत लिया है, जबकि तेलंगाना में मुनूगोड़े सीट पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने भाजपा उम्मीदवार पर मामूली बढ़त बनायी हुई है।

भाजपा ने उत्तर प्रदेश में गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट फिर से अपने नाम कर ली है और उसके उम्मीदवार अमन गिरि ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी को 34,000 से अधिक मतों से हरा दिया है। यह सीट भाजपा विधायक अरविंद गिरि का छह सितंबर को निधन हो जाने के कारण रिक्त हो गई थी।

उपचुनाव जीतने के बाद अमन गिरि ने कहा कि वह अपने पिता के सपनों को पूरा करेंगे और क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करेंगे। भाजपा ने हरियाणा में आदमपुर विधानसभा सीट पर भी जीत हासिल की है। पार्टी के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जय प्रकाश को करीब 16,000 मतों के अंतर से हराया।

इस जीत के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के परिवार ने इस विधानसभा क्षेत्र में अपनी पकड़ बरकरार रखी है। भव्य, भजन लाल के पोते हैं। आदमपुर सीट पर 1968 से भजनलाल परिवार का कब्जा है। आदमपुर सीट से दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल नौ बार और उनकी पत्नी जस्मा देवी एक बार तथा उनके बेटे कुलदीप चार बार विधायक रहे हैं।

भजनलाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के कारण आदमपुर सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी। बिहार में राजद उम्मीदवार नीलम देवी ने मोकामा सीट पर 16,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की। उनके पति एवं मोकामा से विधायक अनंत कुमार सिंह को अयोग्य ठहराने के बाद उपचुनाव कराना पड़ा था।

भाजपा ने बिहार में गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत हासिल कर इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा। विधायक सुभाष सिंह के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था। सिंह की पत्नी एवं भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी को 70,032 वोट मिले, जबकि राजद के मोहन गुप्ता को 68,243 वोट मिले।

पड़ोसी राज्य ओडिशा के धामनगर में भाजपा प्रत्याशी सूर्यवंशी सूरज ने भाजपा की अपनी प्रतिद्वंद्वी अंबाती दास पर 4,845 मतों की बढ़त बना ली है। आयोग के अनुसार, सूरज ने 10 चरण की मतगणना के बाद 45,321 और दास ने 40,476 मत हासिल किए हैं। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार बाबा हरेकृष्णा सेठी को 1,895 मत मिले हैं। इन सात सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान तीन नवंबर को हुआ था। 

टॅग्स :उपचुनावबिहारउत्तर प्रदेशओड़िसातेलंगानामहाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास