जीईएम के जरिये पांच लाख करोड़ रुपये का कारोबार पांच साल से कम में हासिल हो सकता है : गोयल

By भाषा | Published: December 6, 2019 05:32 AM2019-12-06T05:32:15+5:302019-12-06T05:32:15+5:30

अवसर पर जीईएम के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी तल्‍लीन कुमार और जीईएम तथा वाणिज्‍य विभाग के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र के दौरान जीईएम पुरस्‍कार भी प्रदान किये गये। 

Business of Rs 5 lakh crore can be achieved through GEM in less than five years: Goyal | जीईएम के जरिये पांच लाख करोड़ रुपये का कारोबार पांच साल से कम में हासिल हो सकता है : गोयल

जीईएम के जरिये पांच लाख करोड़ रुपये का कारोबार पांच साल से कम में हासिल हो सकता है : गोयल

Highlights पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकारी ई-मार्केटप्लेस जीईएम के जरिये पांच लाख करोड़ रुपये का कारोबार पांच साल से कम समय में हासिल हो सकता हैं।उन्होंने कहा कि इस मंच के जरिये बड़ी मात्रा में खरीदारी की जा रही है

 वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकारी ई-मार्केटप्लेस जीईएम के जरिये पांच लाख करोड़ रुपये का कारोबार पांच साल से कम समय में हासिल हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि इस मंच के जरिये बड़ी मात्रा में खरीदारी की जा रही है जिससे यह लक्ष्य हासिल हो सकता है। गोयल ने कहा कि जीईएम एक पारदर्शी तथा भ्रष्टाचार मुक्त खरीद प्रणाली है तथा यह केंद्र और राज्य सरकारों के सभी मंत्रालयों और विभागों की सरकारी खरीद को एकरूपता प्रदान करती है।

वह राष्ट्रीय सार्वजनिक क्रय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि जीईएम मंच के जरिये पांच लाख करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य पांच साल से कम के समय में हासिल होने योग्य है। उन्होंने कहा कि जीईएम काफी तेजी से आगे बढ़ेगा और अब यह आम आदमी के लिए भी खुलना चाहिए जिससे उन्हें भी जीईएम पर उपलब्ध सस्ते उत्पादों और सेवाओं का लाभ मिल सके। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) ने दो दिन के सम्मेलन का आयोजन किया है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने उम्मीद जताई कि दो दिन के विचार-विमर्श के दौरान एक कार्रवाई योग्य कार्य सूची उभर कर सामने आएगी, जिससे भविष्य में जीईएम पोर्टल पर निविदाओं के रूप में कार्य अनुबंधों की सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर जीईएम के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी तल्‍लीन कुमार और जीईएम तथा वाणिज्‍य विभाग के अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र के दौरान जीईएम पुरस्‍कार भी प्रदान किये गये। 

Web Title: Business of Rs 5 lakh crore can be achieved through GEM in less than five years: Goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे