कोराना के कोहराम के चलते उत्तराखंड सरकार ने भी किया ऐलान, 31 मार्च तक जारी रहेगा जनता कर्फ्यू
By प्रिया कुमारी | Updated: March 22, 2020 15:25 IST2020-03-22T15:17:21+5:302020-03-22T15:25:32+5:30
कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए उतराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि अंतर-शहर और अंतर-राज्य बस सेवाएं 31 मार्च तक बंद की जा रही है।

कोराना के कोहराम के चलते उत्तराखंड सरकार ने भी किया ऐलान, 31 मार्च तक जारी रहेगा जनता कर्फ्यू (photo-twitter)
कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए उतराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि अंतर-शहर और अंतर-राज्य बस सेवाएं 31 मार्च तक बंद की जा रही है। लॉक डाउन के दौरान लोगों को कम से कम यात्रा करनी चाहिए, उन्हें उस शहर या गाँव से नहीं भागना चाहिए जहां वे वर्तमान समय में रह रहे हैं। राज्य की सरकार ने रविवार के बदले 31 मार्च तक कर्फ्यू लगाने की बात कही है।
बता दें पूरे भारत में रविवार को पीएम मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू लगाया है। जिसकी पूरी दुनिया में तारीफ की जा रही है। लेकिन राज्य की सरकारें अपने- अपने हिसाब से राज्य को लॉक डाउन कर रही है। उतराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस कर्फ्यू की सीमा बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है। जिससे इस कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके।
We've decided that inter-city&inter-state bus services will remain suspended till 31 March. People should travel minimum during the lockdown, they should not rush from the city or village they are living in at present to other places: Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat.#COVID19https://t.co/rbxUfNMcXp
— ANI (@ANI) March 22, 2020
वायरस के असर को खत्म करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे है। शहरों को लॉकडाउन किया जा रहा है। ट्रेन कैंसल की जा रही है। कई जरुरी कार्यों की समय सीमा बढ़ा दी गई है।