कोराना के कोहराम के चलते उत्तराखंड सरकार ने भी किया ऐलान, 31 मार्च तक जारी रहेगा जनता कर्फ्यू

By प्रिया कुमारी | Updated: March 22, 2020 15:25 IST2020-03-22T15:17:21+5:302020-03-22T15:25:32+5:30

कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए उतराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि अंतर-शहर और अंतर-राज्य बस सेवाएं 31 मार्च तक बंद की जा रही है।

bus services will remain closed till 31 March Due to coronavirus Uttarakhand cm TS Rawat | कोराना के कोहराम के चलते उत्तराखंड सरकार ने भी किया ऐलान, 31 मार्च तक जारी रहेगा जनता कर्फ्यू

कोराना के कोहराम के चलते उत्तराखंड सरकार ने भी किया ऐलान, 31 मार्च तक जारी रहेगा जनता कर्फ्यू (photo-twitter)

Highlightsसीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि अंतर-शहर और अंतर-राज्य बस सेवाएं 31 मार्च तक बंद की जा रही है।

कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए उतराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि अंतर-शहर और अंतर-राज्य बस सेवाएं 31 मार्च तक बंद की जा रही है। लॉक डाउन के दौरान लोगों को कम से कम यात्रा करनी चाहिए, उन्हें उस शहर या गाँव से नहीं भागना चाहिए जहां वे वर्तमान समय में रह रहे हैं। राज्य की सरकार ने रविवार के बदले 31 मार्च तक कर्फ्यू लगाने की बात कही है।

बता दें पूरे भारत में रविवार को पीएम मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू लगाया है। जिसकी पूरी दुनिया में तारीफ की जा रही है। लेकिन राज्य की सरकारें अपने- अपने हिसाब से राज्य को लॉक डाउन कर रही है। उतराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस कर्फ्यू की सीमा बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है। जिससे इस कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके। 

वायरस के असर को खत्म करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे है। शहरों को लॉकडाउन किया जा रहा है। ट्रेन कैंसल की जा रही है। कई जरुरी कार्यों की समय सीमा बढ़ा दी गई है।

Web Title: bus services will remain closed till 31 March Due to coronavirus Uttarakhand cm TS Rawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे