मध्यप्रदेश के सीधी जिले में करीब 50 यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, कई लोगों के मरने की आशंका

By भाषा | Updated: February 16, 2021 11:03 IST2021-02-16T11:03:46+5:302021-02-16T11:03:46+5:30

Bus filled with about 50 passengers fell in canal in Sidhi district of Madhya Pradesh, many feared dead | मध्यप्रदेश के सीधी जिले में करीब 50 यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, कई लोगों के मरने की आशंका

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में करीब 50 यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, कई लोगों के मरने की आशंका

सीधी (मप्र), 16 फरवरी मध्यप्रदेश के सीधी जिले में रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पटना गांव के पास लगभग 50 यात्रियों से भरी एक बस मंगलवार सुबह पुल से नहर में गिर गई, जिससे कई लोगों की मरने की आशंका है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यात्रियों से भरी यह बस मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे नहर में गिर गई और पूरी तरह से पानी में डूब गई। यह बस नहर के तट से दिखाई भी नहीं दे रही है। आशंका है कि यह नहर की तेज बहाव में बह गई है और बचाव दल इस बस को नहर के गहरे पानी में ढूंढने में लगे हुए हैं।

सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने इस हादसे की पुष्टि की है और कहा कि इस वक्त वह बचाव अभियान में लगे हुए हैं। इसलिए विस्तृत ब्यौरा बाद में दिया जाएगा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कम से कम सात लोग नहर के पानी से तैरकर सुरक्षित बाहर आ गये हैं, जबकि बाकी यात्री लापता हैं।

विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bus filled with about 50 passengers fell in canal in Sidhi district of Madhya Pradesh, many feared dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे