आगरा में बस और ट्रक की टक्कर, दो की मौत 21 घायल
By भाषा | Updated: December 6, 2020 22:10 IST2020-12-06T22:10:55+5:302020-12-06T22:10:55+5:30

आगरा में बस और ट्रक की टक्कर, दो की मौत 21 घायल
आगरा, छह दिसंबर उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रविवार की सुबह 4.15 बजे एक बस और ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गयी जिससे इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और 21 अन्य घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान बस मध्य प्रदेश के छतरपुर से दिल्ली जा रही थी तभी जिले के बाद गांव के निकट एक ट्रक से इसकी टक्कर हो गयी ।
उन्होंने बताया कि घटना में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 21 अन्य घायल हो गये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।