चित्रकूट में मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोरी का जला शव बरामद

By भाषा | Updated: March 11, 2021 12:16 IST2021-03-11T12:16:42+5:302021-03-11T12:16:42+5:30

Burnt body of mentally deranged teenager found in Chitrakoot | चित्रकूट में मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोरी का जला शव बरामद

चित्रकूट में मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोरी का जला शव बरामद

चित्रकूट (उप्र), 11 मार्च पुलिस ने चित्रकूट जिले में बरगढ़ थाना क्षेत्र के कुरियाडीह गांव में पत्थर खदान के नजदीक मानसिक रूप से बीमार 17 साल की एक लड़की का जला हुआ शव बरामद किया है।

लड़की तीन दिन से लापता थी। उसने परिजनों ने लड़की की हत्या कर उसका शव जलाए जाने का आरोप लगाया है।

बरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रविप्रकाश ने बृहस्पतिवार को बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर बुधवार को कुरियाडीह गांव की एक पत्थर खदान के नजदीक लड़की का जल हुआ शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान कुरियाडीह गांव की मनीता (17) के रूप में हुई है।

एसएचओ ने मनीता के परिजनों के हवाले से बताया कि लड़की मानसिक रूप से बीमार थी और आठ मार्च से लापता थी।

उन्होंने बताया कि परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या कर लड़की का शव जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Burnt body of mentally deranged teenager found in Chitrakoot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे