मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट.जहां पूरे देश की नजर है... 7 मई को यहां वोटिंग पूरी हो गई.. राजगढ़ में 75. 39 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाल दिए। लेकिन अब कयास यह है की राजगढ़ में हुई बंपर वोटिंग से क्या दिग्विजय की राह आसान हो गई या फिर भाजपा फिर से जीत की तरफ बढ़ गई। जानिए पूरा गणित......
राजगढ़ लोकसभा सीट पर इस बार दिग्विजय ने बदली बदली रणनीति के तहत चुनाव लड़ा। पैदल यात्रा के।सहारे दिग्विजय ने शहर से लेकर गांव गांव को नापा।दिग्विजय ने बताया कि कांग्रेस को वोट क्यों दें और भाजपा को क्यो ना दें..... दिग्विजय वोटिंग के पहले दि शुभ मुहूर्त में नर्मदा में स्नान करके पूजा अर्चना करते हुए नजर आए और दिन होते-होते वोटिंग प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए भी सुनाई दिए....लेकिन अब राजगढ़ सीट पर वोटिंग के गणित को समझ लीजिए....
राजगढ़ सीट 2014 में 65.71 2019 में 74.39 और 2024 में 75.39 वोटिंग हुई।
यानी कि पिछली बार के मुकाबले एक फीसदी ज्यादा वोट डाले गए। राजगढ़ सीट पर 2019 में बीजेपी के रोडमल नागर 4.31 लाख वोटो से जीते थे। 2019 में भी वोटिंग का प्रतिशत 10.56 फ़ीसदी बड़ा था। लेकिन इससे बीजेपी को फायदा हुआ था।
इस बार वोटिंग का बड़ा प्रतिशत बीजेपी के खाते में जाएगा या दिग्विजय की की मेहनत और रणनीति मतदाताओं पर असरदार होगी। यह दिलचस्प हो गया है।