लाइव न्यूज़ :

आज से शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा चरण, संसद में इन मुद्दों पर हंगामे के आसार

By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 5, 2018 08:08 IST

बजट सत्र के दूसरे चरण में प्रमुख रूप से सरकार आम बजट को मंजूरी दिलवाने का काम करती है। इसके अलावा ट्रिपल तलाक समेत कई विधेयकों को पास कराने की कोशिश करेगी।

Open in App

सोमवार से संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनावी नतीजों से उत्साहित बीजेपी आत्मविश्वास से लबरेज है वहीं विपक्ष ने बैंकिंग मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रखी है। दूसरे चरण में हंगामें के पूरे आसार हैं। इस दौरान भगोड़े आर्थिक अपराधी विधेयक और तीन तलाक संबंधी विधेयक को पारित कराना सरकार के एजेंडे में शीर्ष स्थान पर होगा। गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1 फरवरी को मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया था। 5 मार्च से शुरू हुआ बजट सत्र का दूसरा चरण 6 अप्रैल तक चलेगा।

जरूर पढ़ेंः बजट-2018 से जुड़ी पूरी कवरेज

बजट सत्र में इन मुद्दों पर हंगामे के आसाार

- पंजाब नेशनल बैंक घोटाले को विपक्ष प्रमुखता से उठाएगा। हीरा व्यापारी नीरव मोदी और अन्य सहयोगियों ने मिलकर पीएनबी को 12,700 करोड़ रुपये का चूना लगाया था। विपक्ष धोखाधड़ी के लिए सरकार को घेरने का प्रयास करेगा। भगोड़े विजय माल्या के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा जा सकता है।

- सरकार का कहना है कि पीएनबी घोटाला यूपीए के शासनकाल में हुआ। मौजूदा सरकार की सतर्कता से यह घोटाला सामने आया। माना जा रहा है कि सत्तारूढ़ बीजेपी इस बार सक्रिय मुद्रा में रह सकती है और घोटालों के लिए कांग्रेस को ही घेरने की कोशिश करेगी।

- बैंकिंग घोटालों को देखते हुए सरकार ने एक विधेयक को मंजूरी दी है जिसमें आर्थिक अपराधियों और ऋण लेकर फरार लोगों की संपत्तियां कुर्क करने का प्रावधान है।

- बीजेपी सरकार शीतकालीन सत्र में ट्रिपल तलाक से संबंधित विधेयक राज्यसभा में पास नहीं करा पाई थी। इस बार इसे पारित कराने की पूरी कोशिश की जाएगी। लोकसभा में समर्थन देने वाला विपक्ष राज्यसभा में संशोधन करने को लेकर अड़ा हुआ है।

- ओबीसी आयोग को संवैधानिक निकाय का दर्जा दिलवाने वाले विधेयक को संसद की मंजूरी दिलवाना भी सरकार की प्राथमिकता में रहेगा। 

- सरकार आम बजट को भी इसी सत्र के दौरान मंजूरी दिलवायेगी।

इसके अलावा सकरार ने कुछ अन्य विधेयकों की भी सूची बना रखी है जिन्हें सदन में रखा जाएगा। पांच मार्च को पेमेंट ऑफ ग्रेच्युटी (संशोधन) विधेयक 2017, स्पेसिफिक रिलीफ (संशोधन) विधेयक 2017 लोकसभा में प्रस्तावित किया जाएगा। इसके अलावा पांच मार्च को राज्यसभा में मोटर व्हीकल (संसोधन) विधेयक 2017 और स्टेट बैंक्स (संशोधन) विधेयक 2017 भी रखा जाएगा।

टॅग्स :संसद बजट सत्र 2018बजट 2018तीन तलाक़अरुण जेटली
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टBhiwandi: दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल न लाने पर महिला को दिया गया तीन तलाक, पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज

भारतराहुल गांधी ने कहा-अरुण जेटली को मुझे धमकाने के लिए भेजा गया था?, जेटली के पुत्र रोहन जेटली ने कहा-2019 में पिता का निधन हो गया था और 2020 में कैसे मिले आप?

क्रिकेटDDCA Election Results Out: रोहन जेटली को 1577 वोट और कीर्ति आजाद को 777 मत?, टीएमसी सांसद को अरुण जेटली के बेटे ने हराया, सभी पद पर रोहन गुट का कब्जा!

क्रिकेटDDCA Elections: 3748 सदस्य करेंगे वोट, रोहन जेटली-कीर्ति आजाद में मुकाबला?, 16 दिसंबर को रिजल्ट, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पर कौन लड़ रहा

क्राइम अलर्टTriple Talaq: संभल हिंसा को रोकने में पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा करने पर शौहर ने बीवी को दिया 'तीन तलाक'

भारत अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर