Budget Session Live: चन्नी बोले-आपके पिताजी शहीद हुए थे, उस दिन नहीं मरे, जिस दिन कांग्रेस को छोड़ा, बिट्टू ने कहा-दादा सरदार बेअंत सिंह ने कुर्बानी देश के लिए दी, कांग्रेस के लिए नहीं...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 25, 2024 23:00 IST2024-07-25T18:32:15+5:302024-07-25T23:00:51+5:30

Budget Session Live Updates: कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र सरकार की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए आरोप लगाया, ‘‘इनमें (सत्तापक्ष) और अंग्रेजों में कोई फर्क नहीं है, सिर्फ रंग का फर्क है। पहले ये सत्ता में काबिज हुए और फिर सत्ता के रास्ते ये देश के उद्योगों पर अपने लोगों का कब्जा करा रहे हैं।’’ 

Budget Session Live Updates Charanjit Singh Channi said Your father martyred not die day you left Congress Ravneet Singh Bittu said Dada Sardar Beant Singh sacrificed | Budget Session Live: चन्नी बोले-आपके पिताजी शहीद हुए थे, उस दिन नहीं मरे, जिस दिन कांग्रेस को छोड़ा, बिट्टू ने कहा-दादा सरदार बेअंत सिंह ने कुर्बानी देश के लिए दी, कांग्रेस के लिए नहीं...

file photo

Highlightsआप (सरकार) देश की संपत्तियों के संरक्षक हैं, मालिक नहीं हैं।बेचने की और देश को बर्बाद करने की गलती मत कीजिए।रेल राज्य मंत्री और पूर्व कांग्रेस सदस्य बिट्टू ने कुछ टिप्पणी की।

Budget Session Live Updates: लोकसभा में बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई और हंगामा बढ़ने के कारण सदन की कार्यवाही लगभग 35 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। सदन में केंद्रीय बजट 2024-25 पर चर्चा के दौरान जालंधर से कांग्रेस के सांसद और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि ये देश के हवाई अड्डे समेत सबकुछ बेच रहे हैं। चन्नी ने कहा, ‘‘आप (सरकार) देश की संपत्तियों के संरक्षक हैं, मालिक नहीं हैं।

इन्हें बेचने की और देश को बर्बाद करने की गलती मत कीजिए।’’ कांग्रेस सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत केंद्र सरकार की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए आरोप लगाया, ‘‘इनमें (सत्तापक्ष) और अंग्रेजों में कोई फर्क नहीं है, सिर्फ रंग का फर्क है। पहले ये सत्ता में काबिज हुए और फिर सत्ता के रास्ते ये देश के उद्योगों पर अपने लोगों का कब्जा करा रहे हैं।’’

इस पर रेल राज्य मंत्री और पूर्व कांग्रेस सदस्य बिट्टू ने कुछ टिप्पणी की। जवाब में चन्नी ने उनका नाम लेते हुए कहा, ‘‘आपके पिताजी शहीद हुए थे। लेकिन मैं आपको बता दूं कि वह उस दिन मरे, जिस दिन आपने कांग्रेस को छोड़ा।’’ इस पर पीठासीन सभापति संध्या राय ने कांग्रेस सदस्य से व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करने को कहा।

बिट्टू ने कहा, ‘‘इन्होंने (चन्नी ने) मेरा नाम लिया। मेरे दादा सरदार बेअंत सिंह ने कुर्बानी देश के लिए दी थी, कांग्रेस के लिए नहीं दी थी।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘चन्नी अपने भाषण में गरीबी की बात कर रहे हैं, लेकिन सारे पंजाब में अगर ये सबसे अमीर और सबसे भ्रष्ट आदमी नहीं हुए तो मैं अपना नाम बदल दूंगा।’’

बिट्टू ने आरोप लगाया कि चन्नी हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं और उन पर ‘मी टू’ समेत अनेक आरोप हैं। इस पर दोनों पक्षों के सदस्यों के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी। हंगामे के कारण पीठासीन सभापति ने कार्यवाही अपराह्न एक बजकर करीब 25 मिनट पर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में भोजनावकाश नहीं होने की घोषणा की थी।

Web Title: Budget Session Live Updates Charanjit Singh Channi said Your father martyred not die day you left Congress Ravneet Singh Bittu said Dada Sardar Beant Singh sacrificed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे