Budget 2024 expectations: 10 लाख तक की आय पर इनकम टैक्स शून्य करने की मांग, जानिए लोगों को आम बजट से क्या है उम्मीद
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 21, 2024 16:39 IST2024-07-21T16:37:07+5:302024-07-21T16:39:10+5:30
हमेशा की तरह सबकी नजर इस बात पर है कि क्या इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव किया जाएगा। आम नौकरी पेशा लोगों को उम्मीद है कि 10 लाख तक की आय पर इनकम टैक्स शून्य होना चाहिए।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश करेंगी
Budget 2024 expectations: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना लगातार सातवां बजट पेश करेंगी। हमेशा की तरह सबकी नजर इस बात पर है कि क्या इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव किया जाएगा। आम नौकरी पेशा लोगों को उम्मीद है कि 10 लाख तक की आय पर इनकम टैक्स शून्य होना चाहिए।
कर विशेषज्ञ भी इस बात से सहमत हैं कि 15 लाख रुपये से ऊपर की आय पर 30% टैक्स ज्यादा है। इसे कम से कम 20 लाख रुपये से अधिक की आय पर लागू करने की आवश्यकता है। सरकार नई कर व्यवस्था के तहत 30% कर दर के लिए 15 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने पर विचार कर सकती है।
इसके अलावा, 3 लाख रुपये की मूल छूट सीमा को 5 लाख रुपये तक बढ़ाया जा सकता है। मानक कटौती को 50,000 रुपये के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर 1 लाख रुपये करने से और राहत मिलेगी। सरकार स्लैब दरों में और बदलाव करके कुछ राहत दे सकती है।
बजट से पहले हर क्षेत्र से जुड़े लोग अपनी मांगे किसी न किसी माध्यम से सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। आम बजट से पहले स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने भारत में एक मजबूत स्वास्थ्य सेवा प्रणाली तैयार करने के लिए सरकारी खर्च में वृद्धि, बेहतर बुनियादी ढांचे और उन्नत नवाचार की जरूरत पर जोर दिया है। इसमें अच्छे इलाज तक पहुंच, गुणवत्ता में वृद्धि और शोध तथा विकास पर जोर देना चाहिए।
केंद्रीय बजट के संसद में पेश किये जाने से कुछ दिन पहले बृहस्पतिवार को भारत भर में बुजुर्गों की देखभाल में जुटे कई गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने सरकार से आम बजट में देश के वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतों पर ध्यान देने का आग्रह किया है।
बता दें कि लगातार सातवां बजट पेश करके वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ देंगी। सीतारमण अगले महीने 65 वर्ष की हो जाएंगी। उन्हें 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनाया गया था। इसी साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्र में लगातार दूसरी बार सरकार बनाई थी। तब से सीतारमण ने इस साल फरवरी में एक अंतरिम सहित लगातार छह बजट पेश किए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल, 2024 से मार्च, 2025) का पूर्ण बजट उनका लगातार सातवां बजट होगा। वह देसाई के रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगी, जिन्होंने 1959 से 1964 के बीच लगातार पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था।