बजट 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि क्षेत्र के लिए किया ये ऐलान, जानें बजट की 10 अहम बातें

By अनुराग आनंद | Updated: February 1, 2021 12:57 IST2021-02-01T12:53:07+5:302021-02-01T12:57:39+5:30

किसान आंदोलन देशभर में चल रहा है ऐसे में बजट के दौरान हर किसी का ध्यान इस बात पर था कि वित्त मंत्री बजट 2021 में किसानों के लिए क्या ऐलान करती है। ऐसे में जानिए बजट 2021 में किसानों के लिए वित्त मंत्री ने क्या कहा और बजट की अहम बातें क्या हैं...

budget 2021: Finance Minister Nirmala Sitharaman made announcement for agriculture sector, know 10 important things of the budget | बजट 2021: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि क्षेत्र के लिए किया ये ऐलान, जानें बजट की 10 अहम बातें

निर्मला सीतारमण ने पेश की बजट 2021 (फाइल फोटो)

Highlightsवित्त मंत्री ने कहा कि  किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए सरकार पैसा खर्च करेगी।  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि छोटे करदाताओं को लाभ देने के लिए सरकार ने कई सारे सुधार किए हैं।

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में किसानों का भी जिक्र किया। उन्होंने कृषि सेक्टर के लिए 16.5 लाख करोड़ रुपये आवंटित करने का ऐलान किया है। इससे पहले बीते साल यह रकम 15  लाख करोड़ रुपये ही थी।

इसके साथ ही  MSP को लेकर भी भ्रम दूर करने की कोशिश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश भर में फसलों की MSP पर खरीद जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागत के कम से कम गुना तक बढ़ाने का प्रयास किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि  किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने के लिए सरकार पैसा खर्च करेगी।  

कर दाताओं पर निर्मला सीतारमण ने बजट में ये कहा-

वित्त मंत्री ने कहा कि छोटे करदाताओं को लाभ देने के लिए सरकार ने कई सारे सुधार किए हैं। प्रत्यक्ष कर में सरकार ने सुधार का फैसला किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स भारत में दुनिया में सबसे कम है। 75 साल से अधिक उम्र के लोगों का यदि सिर्फ पेशन इनकम का स्रोत है तो टैक्स नहीं भरने होंगे। छोटे कर दाताओं के लिए मुकदमेबाजी से बचने के लिए विवाद निपटाने के लिए एक समिती बनाने का फैसला सरकार ने किया है। 

जानें बजट 2021 से जुड़ी 10 अहम बातें-

1 इनकम टैक्स से जुड़ा बड़ा ऐलान, 75 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को नहीं भरनी होगी आईटीआर, लेकिन यह उसके लिए है जिनके पास पेंशन के अलावा कोई इनकम नहीं है। 

2  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, वित्तीय घाटे में कमी का रहेगा प्रयास। सरकार ने इनकम स्लैब में कोई बदलाव नहीं है। मोबाईल चार्जर समेत कई चीजों की कीमत बढ़ेगी।

3 पश्चिम बंगाल के चाय बागान मजदूरों का वित्त मंत्री ने रखा खास ख्याल, इन लोगों पर 1000 करोड़ खर्च करने का किया ऐलान

4 डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये का आवंटन

5 डिजिटल जनगणना का ऐलान, खर्च होंगे 3,760 करोड़ रुपये

6 बंगाल में नई सड़कों के लिए 25,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा।

7 निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीमा क्षेत्र में एफडीआई की लिमिट अब 74 फीसदी होगी। इसके अलावा डूबे हुए कर्जों के लिए एक मैनेजमेंट कंपनी बनाने का भी ऐलान किया गया है। 

8 फाइनेंशियल ईयर में एलआईसी का आईपीओ लाने का भी किया ऐलान। इसके अलावा कई सरकारी कंपनियों के विनिवेश का भी ऐलान किया है। 

9 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर फोकस

10 रेलवे के लिए 1 लाख 10 हजार 55 करोड़ रुपये आवंटित
 

Web Title: budget 2021: Finance Minister Nirmala Sitharaman made announcement for agriculture sector, know 10 important things of the budget

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे