Budget 2020: बैंक में पैसा डूबने पर मिलने वाली बीमा की राशि 1993 के बाद पहली बार बढ़कर हुई 5 लाख रुपये, जानें पहले कितना था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 1, 2020 01:38 PM2020-02-01T13:38:17+5:302020-02-01T13:38:17+5:30

पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) से जुड़े मामले में सरकार और आरबीआई को आलोचना का सामना करना पड़ा था। पिछले साल सितंबर में PMC बैंक का कामकाज बंद हो गया था।

Budget 2020: The amount of insurance received on sinking money in the bank increased to Rs 5 lakh for the first time since 1993 | Budget 2020: बैंक में पैसा डूबने पर मिलने वाली बीमा की राशि 1993 के बाद पहली बार बढ़कर हुई 5 लाख रुपये, जानें पहले कितना था

बजट में मिली बड़ी खबर, बैंक डूबा तब भी सेफ रहेंगे आपके 5 लाख रुपये

Highlightsआपकी सुरक्षित जमा राशि अब 1 लाख की बजाय 5 लाख रुपये होगी। DICGC ऐक्ट 1961 के तहत एक लाख रुपये तक की जमा रकम पर इंश्योरेंस कवर है और अगर बैंक डूब जाए तो इस लिमिट से आगे की जमा रकम की वापसी की गारंटी नहीं है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में बताया कि बैंक में पैसा डूबने की स्थिति में मिलने वाली बीमा राशि को सरकार ने बढ़ाकर सरकार ने 5 लाख रुपये करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि 1993 के बाद से अब तक डिपॉजिट गारंटी को नहीं बदला गया था। इसके पहले जमाकर्ता को इसके तहत 1 लाख रुपये दिए जाते हैं। 

बता दें कि पिछले दिनों पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (PMC) से जुड़े मामले में सरकार और आरबीआई को आलोचना का सामना करना पड़ा था। पिछले साल सितंबर में PMC बैंक का कामकाज बंद हो गया था।

इससे हजारों जमाकर्ता फंस गए थे। व्यवसाईयों ने सरकार के इस फैसले पर कहा, 'PMC बैंक क्राइसिस को देखते हुए डिपॉजिट कवर को दोगुना करने से बैंक खाताधारकों को बड़ी राहत मिलेगी।' बहरहाल, इस मोर्चे पर वित्त मंत्री ने उम्मीद से ज्यादा दिया। आपकी सुरक्षित जमा राशि अब 1 लाख की बजाय 5 लाख रुपये होगी।

अभी तक DICGC ऐक्ट 1961 के तहत एक लाख रुपये तक की जमा रकम पर इंश्योरेंस कवर है और अगर बैंक डूब जाए तो इस लिमिट से आगे की जमा रकम की वापसी की गारंटी नहीं है। यह कम्पनसेशन तय किए हुए 25 साल से ज्यादा हो चुके हैं।
 

Web Title: Budget 2020: The amount of insurance received on sinking money in the bank increased to Rs 5 lakh for the first time since 1993

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे