वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (एक फरवरी) को लोकसभा में Budget 2020 (बजट 2020) को पेश किया। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार केंद्र शासित दोनों राज्यों के बजट का आवंटन किया है। वित्तमंत्री ने जम्मू-कश्मीर को 30,757 करोड़ रुपये और लद्दाख को 5,958 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकार नए केंद्र शासित राज्यों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। 2020-21 के लिए जम्मू-कश्मीर हेतु 30,757 करोड़ रुपये और लद्दाख के लिए 5,958 करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर रही है।
बता दें कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार आने के बाद जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया और दो केंद्र शासित प्रदेशों का गठन किया गया। इसमें एक जम्मू-कश्मीर और दूसरा लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया।
इधर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना के जरिए बाल अनुपात में बड़ा अंतर देखने को मिला है। 10 करोड़ परिवारों को न्यूट्रिशन की जानकारी दी जाएगी। हमारी सरकार लड़कियों के मां बनने की उम्र बढ़ाने को लेकर भी चर्चा कर रही है। इसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा, जो छह महीने में इस मुद्दे पर रिपोर्ट तैयार करेगी।
इसके अलावा वित्तमंत्री ने कहा कि ट्रांसपोर्ट में 1.70 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। 24,000 किमी लंबी रेल लाइन को इलेक्ट्रिक बनाया जाएगा। तेजस ट्रेन की संख्या को बढ़ाया जाएगा, जो कि टूरिस्ट डेस्टिनेशन तक जाएगी। मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के काम में तेजी लाई जाएगी।