बजट सत्र सोमवार से, तीन तलाक बिल पास कराने की हर संभव कोशिश: केंद्र सरकार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 29, 2018 07:58 IST2018-01-28T23:35:11+5:302018-01-29T07:58:22+5:30

रविवार को बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक में तीन तलाक विधेयक को लेकर विपक्षी दलों के साथ तालमेल बनाने की कोशिश की गई।

Budget 2018: All possible attempts to pass tripal talak bills says goverment | बजट सत्र सोमवार से, तीन तलाक बिल पास कराने की हर संभव कोशिश: केंद्र सरकार

pic courtesy: ANI

केंद्र सरकार ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र से पहले सदन का कामकाज सुचारू रूप से चलाने सर्वदलीय बैठक बुलाई। रविवार को बुलाई गई इस सर्वदलीय बैठक में तीन तलाक विधेयक को लेकर विपक्षी दलों के साथ तालमेल बनाने की कोशिश की गई। बैठक में अनंत कुमार ने कहा कि 'सरकार बजट सत्र के दौरान एक बार में तीन तलाक संबंधी विधेयक को पारित कराना सुनिश्चित करने के लिए हर प्रयास करेगी।' उन्होंने यह भी कहा 'हम आमसहमति बनाने के लिए विभिन्न दलों से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों के नेताओं से बजट सत्र की सफलता सुनिश्चित करने की भी अपील की।



 

संसदीय केन्द्रीय मंत्री अनंत कुमार के मुताबिक पीएम मोदी ने आगामी बजट सत्र को देश के लिए बेहद अहम बताया। इसके साथ ही बैठक में कहा कि सरकार विपक्ष के सुझावों पर गंभीरता से विचार करेगी। अनंत कुमार ने बताया कि 'उन्हें विश्वास है कि राज्यसभा में तीन तलाक बिल जल्द आपसी सहमति से पास हो जाएगा। उन्होंने कहा 'इस मुद्दे को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए और विपक्ष को मुस्लिम महिलाओं के हितों को ध्यान में रखकर सरकार का साथ देना चाहिए। शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में ना पास हुए तीन तलाक संबंधी बिल को इस सत्र में पारित कराना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। विपक्षी दल अभी भी इसे सिलेक्ट कमिटी के पास भेजने पर अड़े हुए हैं।

बता दें कि केंद्रीय बजट एक फरवरी को संसद में पेश होने वाला है। 9 फरवरी से सत्र में अवकाश घोषित होगा। वहीं बजट सत्र का दूसरा चरण पांच मार्च से शुरू होगा, जो छह अप्रैल तक चलेगा।

Web Title: Budget 2018: All possible attempts to pass tripal talak bills says goverment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे