महिला का बैग छीनने के मामले में बीटेक का छात्र गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 10, 2021 08:12 PM2021-05-10T20:12:52+5:302021-05-10T20:12:52+5:30

B.Tech student arrested for snatching a woman's bag | महिला का बैग छीनने के मामले में बीटेक का छात्र गिरफ्तार

महिला का बैग छीनने के मामले में बीटेक का छात्र गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 10 मई दिल्ली में 23 वर्षीय बी.टेक के छात्र को एक महिला का बैग छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, उसने मादक पदार्थ खरीदने के लिए यह जुर्म कथित रूप से किया।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी की पहचान निखिल वत्स के रूप में हुई है जो मंडोली का रहने वाला है। घटना शनिवार को हुई थी।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जीटीबी एन्क्लेव इलाके में बाइक सवार एक व्यक्ति ने एक महिला का हैंडबैग झपट लिया जिसमें 10,000 रुपये, एक सोने की अंगूठी और एक जोड़ी कान की बालियां थीं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली और बाइक की पंजीकृत संख्या की पहचान कर ली। बाइक आरोपी के पिता के नाम पर पंजीकृत है जो बिजली विभाग में काम करते हैं।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आर साथियासुंदरम ने बताया, “ इसके बाद पुलिस ने बाइक के पंजीकृत मालिक के पते पर छापा मारा और शनिवार शाम को वत्स को पकड़ लिया।”

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी बी टेक तृतीय वर्ष का छात्र है और वह मादक पदार्थों का आदि है और अपने साथी पंकज के जरिए नशीले पदार्थ खरीदता है।

पुलिस ने बताया कि वत्स अपनी मां को कोविड टीकाकरण के लिए जीटीबी अस्पताल लेकर आया था।

पुलिस ने बताया कि उसने उन्हें अस्पताल के अंदर बाइक से उतारा और फिर वह नजदीक के जनता फ्लैट इलाके में चला गया तथा महिला का बैग झपट लिया, क्योंकि उसे मादक पदार्थ खरीदने के लिए पैसा चाहिए था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: B.Tech student arrested for snatching a woman's bag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे