उत्तर प्रदेश: BSP ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसको कहां से मिला टिकट

By रजनीश | Published: April 1, 2019 12:47 PM2019-04-01T12:47:59+5:302019-04-01T12:47:59+5:30

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मैदान मे हैं।

bsp declares six candidates list for lok sabha elections 2019 | उत्तर प्रदेश: BSP ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसको कहां से मिला टिकट

उत्तर प्रदेश: BSP ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसको कहां से मिला टिकट

बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर किया है। इस लिस्ट में पार्टी ने शाहजहांपुर, मिश्रिख, फर्रुखाबाद, अकबरपुर, जालौन और हमीरपुर से प्रत्याशी घोषित किए हैं।

शाहजहांपुर से अमर चन्द्र जौहर, मिश्रिख से नीलू सत्यार्थी, फर्रूखाबाद से मनोज अग्रवाल, अकबरपुर से निशा सचान, जालौन से पंकज सिंह और हमीरपुर से दिलीप कुमार सिंह को टिकट दिया गया है।



चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा (2019 लोकसभा) का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है। सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी।

Web Title: bsp declares six candidates list for lok sabha elections 2019