बीएसएफ ने जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठिये को मार गिराया

By भाषा | Updated: February 8, 2021 20:14 IST2021-02-08T20:14:30+5:302021-02-08T20:14:30+5:30

BSF kills intruder at Indo-Pakistan international border in Jammu | बीएसएफ ने जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठिये को मार गिराया

बीएसएफ ने जम्मू में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठिये को मार गिराया

जम्मू/नयी दिल्ली, आठ फरवरी जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक घुसपैठिये को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बीएसएफ के महानिरीक्षक (जम्मू सीमा) एन एस जामवाल ने बताया कि घुसपैठिया आतंकवादियों का गाइड हो सकता है जो टोह लेने आया हो या वह सीमा के इस पार पहुंचाने के लिए कुछ लेकर आ रहा हो।

अधिकारियों ने बताया कि (उसे मारे जाने की) यह घटना सुबह करीब पौने 10 बजे सांबा सेक्टर की चक फकीरा सीमा चौकी (सीमा स्तंभ संख्या 64) के निकट हुई।

जामवाल ने बताया कि रात करीब ढाई बजे चौकस बीएसएफ कर्मियों को कुछ संदिग्ध हरकत नजर आयी और वे घुसपैठिये पर नजर रखने लगे जो झाड़ियों में छिप गया था।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, '' करीब पौने दस बजे वह तेजी से सीमा की बाड़ की ओर बढ़ने लगा, संतरी ने उसे बार-बार चेतावनी दी और (उसके आगे बढ़ते जाने पर) उसने उस कुछ राउंट गोलियां चला दीं।’’

उन्होंने बताया कि उसे गोली लगी और वह मारा गया। अधिकारियों ने कहा कि जिस जगह से शव बरामद हुआ है वह अंतराष्ट्रीय सीमा से भारत की ओर लगभग 40 मीटर की दूरी पर है।

महानिरीक्षक ने कहा, ‘‘ जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा और कठुआ सेक्टर (आतंकवादियों के) में बार बार घुसपैठ के प्रयास होते रहे हैं। यह वही क्षेत्र हैं जहां पिछले साल अगस्त में एक भूमिगत सुरंग का पता चला था और 23 नवंबर को एक घुसपैठिया मारा गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम क्षेत्र की सघन तलाशी के लिए पुलिस एवं पाकिस्तानी रेंजर्स (की रिपोर्ट का) का इंतजार कर रहे हैं। वह गाइड हो सकता है या वह टोह लेने या इस तरफ कुछ पहुंचाने आया हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSF kills intruder at Indo-Pakistan international border in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे