सहरानपुर में बहन से मिलने जा रहे बीएसएफ जवान की सड़क हादसे में मौत
By भाषा | Updated: April 14, 2021 17:16 IST2021-04-14T17:16:37+5:302021-04-14T17:16:37+5:30

सहरानपुर में बहन से मिलने जा रहे बीएसएफ जवान की सड़क हादसे में मौत
सहारनपुर, 14 अप्रैल उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में अपनी बहन से मिलने जा रहे बीएसएफ के एक जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शामली जिले के निवासी 28 वर्षीय विपिन कुमार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान थे और इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे ।
शर्मा ने बताया कि कुमार बुधवार को बाइक से अपनी बहन से मिलने के लिये लखनौती जा रहे थे तभी ग्राम झाड़वन के निकट तेज गति से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे कुमार घायल हो गए जबकि कार चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही थाना तीतरो पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जवान को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और कार चालक की तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।