बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास चीन के एक नागरिक को पकड़ा
By भाषा | Updated: June 10, 2021 15:03 IST2021-06-10T15:03:08+5:302021-06-10T15:03:08+5:30

बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास चीन के एक नागरिक को पकड़ा
कोलकाता, 10 जून सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से चीन के एक नागरिक को पकड़ा।
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के दल ने मालदा जिले में सीमा के पास उस व्यक्ति को ‘‘रोका’’ था। बीएसएफ के अधिकारी, स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ पूरी होने के बाद ही मामले पर विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए चीनी नागरिक के पास से एक लैपटॉप, चीन का पासपोर्ट और कुछ अन्य सामान भी बरामद हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।