बीएसएफ और बीजीबी सीमा पार से अपराध रोकने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए
By भाषा | Updated: November 27, 2021 18:02 IST2021-11-27T18:02:20+5:302021-11-27T18:02:20+5:30

बीएसएफ और बीजीबी सीमा पार से अपराध रोकने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए
कोलकाता, 27 नवंबर भारत और बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों ने सीमा पार से अपराध पर लगाम लगाने और अतंरराष्ट्रीय सीमा के बेहतर प्रबंधन में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के मुताबिक यह फैसला बीएसएफ के महानिरीक्षक और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के क्षेत्रीय कमांडर के सम्मेलन में हुआ।
बीएसएफ ने बताया, ‘‘दोनों सीमा सुरक्षा बलों ने सभी क्षेत्रों में सूचना को साझा करने की प्रक्रिया को मजबूत करने का फैसला किया ताकि प्रभावी सीमा प्रबंधन प्रणाली सुनिश्चित कर सीमा पार अपराधों से लड़ा जा सके।’’
गौरतलब है कि बीएसएफ और बीजीबी का चार दिवसीय सीमा समन्वय कार्यक्रम शुक्रवार को यहां संपन्न हुआ।
बयान के मुताबिक, ‘‘दोनों पक्षों ने एक-दूसरे द्वारा की जा रही कोशिशों की प्रशंसा की जिससे अंतर सीमा अपराधों में कमी आई है। दोनों पक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं के निर्माण पर सहमति जताई। वे इस बात पर सहमत हुए कि विश्वास बहाल करने के कदमों से दोनों बलों के बीच समझ में सुधार आया है।’’
उल्लेखनीय है कि बीएसएफ के आईजी और बीजीबी के क्षेत्रीय कमांडर की बैठक पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में बांग्लादेश की सीमा पर दो बांग्लादेशियों की मौत के कुछ दिन बाद हुई है। बीएसएफ द्वारा मवेशियों की तस्करी रोके जाने के दौरान दोनों बांग्लादेशी मारे गए थे।
अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक अनुराग गर्ग ने किया। दोनों पक्षों ने विभिन्न मुद्दों के साथ सीमा प्रबधंन के दौरान कम घातक तौर-तरीके अपनाने पर चर्चा की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।