अजमेर, 31 मई: प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र राजस्थान बोर्ड स्कूल एग्जामिनेशन अजमेर (RBSE) की कक्षा 12वीं आर्ट यानी कला विषय की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं। इस साल राजस्थान बोर्ड में लगभग 6 लाख छात्रों ने आरबीएसई 12वीं आर्ट विषय की परीक्षा के लिए आवेदन किया था। यह परीक्षा 8 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित किए गए थे। बता दें कि हर साल राजस्थान अजमेर बोर्ड कक्षा 12वीं के एग्जाम मार्च से अप्रैल महीने में आयोजित कराता है। बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने कक्षा 12वीं आर्ट रिजल्ट २०१८ (Rajasthan Board 12th Arts Results 2018) की तारीख तय कर दिया जो कल यानी 1 जून को जारी कर सकता है। बीएसईआर बोर्ड के राज्य शिक्षा मंत्री कल शाम 6:15 बजे बीएसई रिजल्ट 2018 (BSER Result 2018) जारी कर सकते हैं। आरबीएसई रिजल्ट 2018 (RBSE Result 2018) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Rajeduboard.rajasthan.gov.in / rajeduboard.nic.in / rajresults.nic.in पर देखें जा सकते हैं।
राजस्थान बोर्ड साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट २०१८ हो चुके हैं जारी
राजस्थान बोर्ड अजमेर ने कक्षा 12वीं के कॉमर्स और साइंस के रिजल्ट जारी कर चुका है। आरबीएसई कक्षा 12वीं साइंस और कॉमर्स रिजल्ट २०१८ बोर्ड ने 23 मई को जारी किया था। राजस्थान बोर्ड अब कक्षा 12वीं आर्ट के रिजल्ट २०१८ (Rajasthan Class 12th Arts Result 2018) कल १ जून को घोषित करेंगा।
बीएसईआर अजमेर राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट रिजल्ट 2018 (BSER Ajmer Rajasthan Board 12th Arts Result 2018) ऐसे करें चेक
1. राजस्थान बीएसईआर अजमेर बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajeduboard.nic.in, rajresults.nic.in की वेबसाइट को लॉग इन करें।2. होम स्क्रीन पेज पर राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 2018 (RBSE Ajmer 12th Arts Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें। 3. पूछी गई जानकारियां भरें, जैसे- रोल नंबर, नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर आदि। 4. जानकारियां भरें जाने के बाद आरबीएसई बीएसईआर 12वीं रिजल्ट 2018 (12th Result 2018 Rajasthan Board) आपके सामने होगा।5. रिजल्ट (RBSE 12th Result 2018 / BSER 12th Result 2018) डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।
राजस्थान बोर्ड के बारे में -
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन को राजस्थान के छात्र द बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान के नाम से भी जानते है। बीएसईआर अजमेर की स्थापना 4 दिसबंर 1957 को हुई थी। बोर्ड का मुख्यालय अजमेर, राजस्थान में है। राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के सभी स्कूलों में हिंदी और अंग्रेजी स्तर की शिक्षा का आयोजन और प्रबंधन करता है जिससे की छात्र अपनी मर्जी की भाषा में अध्ययन कर सके। बीएसईआर की आधिकारिक वेबसाइट (rajeduboard.nic.in / rajresults.nic.in / rajeduboard.rajasthan.gov.in) है।