BSER Ajmer 12th (Science/Commerce) Result 2018: साइंस में विश्वेंद्र सिंह 99.4% और कॉमर्स में दीक्षा अग्रवाल 97.6% अंक हासिल कर किया टॉप, यहां पढ़ें पूरी डिटेल 

By धीरज पाल | Published: May 24, 2018 04:13 PM2018-05-24T16:13:04+5:302018-05-24T16:13:04+5:30

BSER 12th (Science/Commerce) Result 2018: 23 जून को राजस्थान अजमेर बोर्ड ने करीब शाम 6:15 पर प्रेस कॉंफ्रेंस कर रिजल्ट की घोषणा की। विश्वेंद्र सिंह ने इस साल सर्वाधिक 99.40 प्रतिशत अंक पाकर पहला स्थान हासिल किया है। अजमेर राजस्थान बोर्ड 12वीं के साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.nic.in, rajresults.nic.in पर उपलब्ध हैं।

BSER Ajmer 12th Science Commerce Result 2018: Deeksha Agarwal in Commerce & Vishvendra Singh In Science Top RBSE 12th Result 2018 | BSER Ajmer 12th (Science/Commerce) Result 2018: साइंस में विश्वेंद्र सिंह 99.4% और कॉमर्स में दीक्षा अग्रवाल 97.6% अंक हासिल कर किया टॉप, यहां पढ़ें पूरी डिटेल 

BSER Ajmer 12th (Science/Commerce) Result 2018

जयपुर, 24 मई:  बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (BSER) बोर्ड ने  कक्षा 12वीं के विषय साइंस और कॉमर्स के नतीजे जारी कर दिया है। यह नतीजे बोर्ड ने 23 मई शाम 6 बजकर 15 मिनट पर जारी किया था। बता दें कि इस साल अजमेर बोर्ड कक्षा साइंस में विश्वेंद्र सिंह इंदौलिया ने टॉप किया है। विश्वेंद्र सिंह ने इस साल सर्वाधिक 99.40 प्रतिशत अंक पाकर पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, कॉमर्स में दीक्षा अग्रवाल ने 97.6% अंक हासिल कर टॉप किया है। 

बता दें कि विश्वेंद्र सिंह राजस्थान के भरतपुर निवासी हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि वो बड़ा होकर आईएएस बनना चाहते हैं। जैसे ही राजस्थान अजमेर बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा हुई उसके बाद अधिकारियों ने टॉपर्स की सूची जारी किया। इसमें विश्वेंद्र सिंह नाम पहले स्थान पर था। टॉप करने की खबर जब विश्वेंद्र के घर पहुंची तो उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।

साइंस में तीन छात्रों ने किया टॉप- 

1. विश्वेंद्र सिंह (99.4%)
2. हरीश कुमार (98.6%)
3. कुनाल कुमावत  (98%)

कॉमर्स में तीन छात्रों ने किया टॉप- 

1. दीक्षा अग्रवाल  (97.6%)
2. रौनक (96.4%)
4. लविशा नगड़ा (95.8% )

अजमेर राजस्थान बोर्ड 12वीं के साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट (RBSE 12th Result 2018 / BSER Ajmer 12th Result 2018) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.nic.in, rajresults.nic.in पर उपलब्ध हैं। यहां से छात्र रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।  हालांकि अभी राजस्थान बोर्ड 10वीं के छात्रों को कुछ दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि बीएसईआर अजमेर राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। 

यहां उपलब्ध हैराजस्थान बोर्ड अजमेर 12वीं के रिजल्ट 2018 (Rajasthan Board Ajmer 12th (Science/Commerce) Result 2018)

बता दें कि राजस्थान बीएसईआर अजमेर बोर्ड का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in  पर उपलब्ध हैं। छात्र साइट के  होम स्क्रीन पेज पर जाकर राजस्थान बोर्ड 12वीं के रिजल्ट 2018 (RBSE Ajmer 12th Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें और रोल नंबर, नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज कर आरबीएसई बीएसईआर 12वीं रिजल्ट 2018 (12th Rajasthan Board Result) पाप्त कर सकते हैं। 

इस साल बीएसईआर राजस्थान बोर्ड अजमेर ने 12वीं कॉमर्स और साइंस एक साथ एग्जाम कराएं थे। यह परीक्षाएं 8 मार्च से 2 अप्रैल के बीच कराईं गई थी। 
 

English summary :
RBSE Result 2018 Rajasthan Board Ajmer: The Board of Secondary Education Rajasthan, Ajmer - BSER 12th Result 2018 / BSER Class 12th Science / commerce Result 2018 / RBSE12th result 2018 / Rajasthan Board Class 12th Result 2018 announced on rajeduboard.nic.in, rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in


Web Title: BSER Ajmer 12th Science Commerce Result 2018: Deeksha Agarwal in Commerce & Vishvendra Singh In Science Top RBSE 12th Result 2018

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे