भुवनेश्वर , तीन जनवरी ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक बाहरी इलाके में पुलिस ने 50 लाख रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त की है।
एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्तता के लिये दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आयुक्तालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''हमारे मादक पदार्थ कार्य बल ने टोमैंडो थानांतर्गत 520 ग्राम ब्राउन शुगर, 13,400 रुपये की नकदी, चार फोन और दो बाइक बरामद की हैं और दो लोगों को गिरफ्तार किया है।''
पुलिस टीम ने पटासनी ढाबा इलाके में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान दो लोगों के पास से कुल 520 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।