राजस्थान में भाई-बहन पेड़ से लटके मिले
By भाषा | Updated: September 18, 2021 21:30 IST2021-09-18T21:30:56+5:302021-09-18T21:30:56+5:30

राजस्थान में भाई-बहन पेड़ से लटके मिले
जयपुर, 18 सितंबर राजस्थान के पाली जिले में शनिवार को एक युवक और उसकी चचेरी बहन एक पेड़ से लटके मिले । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि पुरूष और महिला की उम्र क्रमश: 22 और 20 साल थी, दोनों आपस में चचेरी भाई बहन थे और उनके बीच कथित तौर पर प्रेम संबंध था ।
पाली जिले के संदेराओ पुलिस थाने के प्रभारी सरजील मलिक ने बताया, ‘‘वे दोनों शुक्रवार की शाम से ही अपने अपने घरों से लापता थे और आज (शनिवार) दोनों अलग अगल पेड़ से लटके मिले ।
उन्होंने बताया, ‘‘प्राथमिक जांच में इस बात का पता चला है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था और उनदोनों ने यह कदम इसलिये उठाया कि दोनों का विवाह संभव नहीं था ।’’
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया । उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।