कार के पेड़ से टकराने से भाई-बहन की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: December 26, 2020 20:26 IST2020-12-26T20:26:31+5:302020-12-26T20:26:31+5:30

Brother and sister died after hitting a car tree, two injured | कार के पेड़ से टकराने से भाई-बहन की मौत, दो घायल

कार के पेड़ से टकराने से भाई-बहन की मौत, दो घायल

चित्रकूट (उप्र), 26 दिसंबर जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के रौलीकल्यानपुर में शनिवार तड़के एक कार के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार भाई-बहन की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि आज तड़के रौलीकल्यानपुर गांव के पास सड़क किनारे एक पेड़ से एक कार के टकरा जाने से इसमें सवार सुधीर तिवारी (45) निवासी महोखर बांदा की मौत हो गई।

मित्तल ने बताया कि हादसे में सुधीर की बड़ी बहन रमाकांती (70), भतीजा अमित (25) और उनका रिश्तेदार राकेश तिवारी (50) गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि तीनों घायलों को इलाज के लिए प्रयागराज भेजा गया जहां रमाकांती की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे के शिकार हुए लोग कार में सवार अपने परिजन श्यामकरन की अस्थियां संगम में प्रवाहित करने प्रयागराज जा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brother and sister died after hitting a car tree, two injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे