कोरोना वायरस लॉकडाउन में भी जारी है अटल टनल का निर्माण कार्य, साल के अंत तक है देश को समर्पित करने का लक्ष्य

By सुमित राय | Published: May 5, 2020 02:56 PM2020-05-05T14:56:23+5:302020-05-05T14:56:23+5:30

दुनियाभर की रफ्तार पर ब्रेक लगाने वाला कोरोना वायरस हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे पर बनने वाले अटल टनल के निर्माण कार्य को नहीं रोक पाया है।

BRO throws open critical Rohtang Pass ahead of schedule to aid relief efforts amid Coronavirus lockdown | कोरोना वायरस लॉकडाउन में भी जारी है अटल टनल का निर्माण कार्य, साल के अंत तक है देश को समर्पित करने का लक्ष्य

कोरोना वायरस लॉकडाउन में भी अटल टनल का निर्माण कार्य जारी है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsजिला मजिस्ट्रेट का कहना है कि निर्धारित लक्ष्य तक टनल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।टनल को इसी साल सर्दी शुरू होने से पहले ही देश को समर्पित किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस टनल का उद्घाटन करने का ऐलान कर चुके हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, लेकिन इसके बावजूद हिमाचल प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्र लाहौल-स्पीति में बनने वाले अटल टनल का निर्माण कार्य नहीं रूका है। जिला मजिस्ट्रेट का कहना है कि इस साल के अंत तक टनल को देश को समर्पित करने का जो लक्ष्य है, उसमें अधिकारी कामयाब होंगे।

सीमा सड़क संगठन (BRO) ने कहा, "अटल टनल का (हिमाचल की पीर पंजाल श्रेणियों में) निर्माण महत्वपूर्ण चरण में पहुंच गया है, जिसमें सड़क की सतह पर काम, लाइट सहित इलेक्ट्रो-मैकेनिक फिटिंग, वेंटिलेशन और इंटेलिजेंट ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम की स्थापना की जा रही है।"

लाहौल स्पीति के जिला मजिस्ट्रेट का कहना है, "कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते भी उनका (BRO) काम जारी रखा गया है। आशा है कि इस साल इस टनल को देश को समर्पित करने का जो लक्ष्य है उसमें अधिकारी कामयाब होंगे।"

बता दें कि टनल का निर्माण कार्य पूरा कर इसी साल सर्दी शुरू होने से पहले ही देश को समर्पित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस टनल का उद्घाटन करने का ऐलान कर चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण में 41 लोग आ चुके हैं, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हुई है। हिमाचल में 34 लोग इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं।

Web Title: BRO throws open critical Rohtang Pass ahead of schedule to aid relief efforts amid Coronavirus lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे