Coronavirus: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का पुणे-मुंबई दौरा खटाई में, इसी माह के अंत में प्रस्तावित है दौरा
By हरीश गुप्ता | Updated: April 3, 2021 13:41 IST2021-04-03T13:40:42+5:302021-04-03T13:41:07+5:30
कोरोना संक्रमण के मामले पूरे भारत में हाल में तेजी से बढ़े है। सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र ही है। हालात को देखते हुए बोरिस जॉनसन का प्रस्तावित दौरा खटाई में पड़ गया है।

बोरिस जॉनसन का पुणे-मुंबई दौरा खटाई में (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का इस माह के अंत में प्रस्तावित मुंबई और पुणे का दौरा खटाई में पड़ गया है. महाराष्ट्र में संक्रमण दर इस वक्त 14% तक पहुंच चुकी है. पुणे में तो शुक्रवार से ही नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान हुआ है और मुंबई में भी हालात चिंताजनक ही हैं.
जॉनसन का 26-27 अप्रैल को नई दिल्ली दौरा प्रस्तावित है. इसी दौरे के दौरान वह मुंबई-पुणे जाना चाहते थे. दरअसल वह पुणे स्थित दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन उत्पादन इकाई को देखना चाहते थे.
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा इस इकाई में ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जा रहा है. यह कई देशों को निर्यात भी की जा रही है. कोविड-19 संक्रमण के मामलों में एकाएक उछाल के बाद ब्रिटेन के अधिकारी पुणे दौरे को लेकर भारतीय अधिकारियों से निरंतर संपर्क में हैं.
दूसरी बार बोरिस जॉनसन के भारत दौरे पर सस्पेंस
ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन का यह भारत दौरे का दूसरा प्रयास होगा. इससे पहले वह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए थे.
ब्रिटेन में उसी दौरान कोविड की भीषण लहर आने के कारण जॉनसन ने वह दौरा रद्द कर दिया था. ब्रिटेन में हालात सुधरने लगे तो जॉनसन के अप्रैल दौरे की तैयारियां शुरू हो गईं, लेकिन अब उसके भी खटाई में पड़ने के आसार हैं.
महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के मामले पिछले 17 दिन में तीन गुना हो चुके हैं. हालांकि वैक्सीनेशन के मामले में भी महाराष्ट्र देश में शीर्ष पर है. इस बीच जी-7 समूह के अध्यक्ष के तौर पर यूके ने भारत को जून में समूह की बैठक का न्यौता दिया है.
उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस दौरे पर जॉनसन से सीधी मुलाकात होगी. दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर तैयारी जारी है.