Coronavirus: महाराष्ट्र में चीन से ज्यादा संक्रमण के मामले पर मुंबई के धारावी में घटने लगे केस, पिछले 6 दिन में कोई मौत नहीं

By विनीत कुमार | Published: June 8, 2020 09:16 AM2020-06-08T09:16:13+5:302020-06-08T09:16:13+5:30

Coronavirus: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 3000 से ज्यादा मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 85,975 हो गई है। वहीं, मुंबई की धारावी में संक्रमण के मामलों में कमी आई है।

Brihanmumbai Municipal Corporation bmc says no coronavirus death in Dharavi in last six days | Coronavirus: महाराष्ट्र में चीन से ज्यादा संक्रमण के मामले पर मुंबई के धारावी में घटने लगे केस, पिछले 6 दिन में कोई मौत नहीं

मुंबई के धारावी में काबू में कोरोना संक्रमण (फाइल फोटो)

Highlightsमुंबई के धारावी में काबू में कोरोन, पिछले 6 दिन से यहां कोरोना से मौक की कोई खबर नहीं संक्रमण के मामलों में भी धारावी में आई कमी, हफ्ते भर में नए केस 34 से 10 तक पहुंच गए हैं

Coronavirus:महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण के 3007 नए मामले सामने आए और इसी साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 85,975 हो गई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र ने चीन को पीछे छोड़ दिया है, जहां अब तक 83,036 मामले सामने आए हैं। देश में महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है।

इन सबके बीच एशिया के सबसे बड़े स्लम एरिया कहे जाने वाले मुंबई के धारावी से अच्छी खबर आई है। बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियो के अनुसार पिछले 6 दिन में धारावी में कोरोना से किसी मौत की खबर नहीं है। वहीं, 1899 संक्रमितों में से 939 लोग ठीक हो चुके हैं। महीने की पहली तारीख को 34 लोग इस क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिले थे और अब ये संख्या घटकर 10 हो गई है।

बीएमसी के जी नॉर्थ वार्ड के असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर किरण दिघावकर ने रविवार को बताया, 'धारावी में पिछले 6 दिन में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह पहला बड़ा संकेत है जो बता रहा है कि हम सही रास्ते पर हैं। लोगों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है।'

दिघावकर ने कहा, 'धारावी क्षेत्र में अब तक 71 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, असल बदलाव रोज हो रहे टेस्ट से नजर आ रहा है। एक जून को 34 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जो अब घटकर 10 हो गया है।' 

बता दें कि धारावी में कोरोना का पहला मामला 1 अप्रैल को सामने आया था। इसके बाद से यहां लगातार नए मामले सामने आते चले गए। मई महीने में ही धारावी से कोरोना के 1,400 नए मामले सामने आए थे। अप्रैल महीने में धारावी में कुल 369 मामले सामने आए थे जो मई के अंत संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,771 हो गई। गौरतलब है कि धारावी के करीब 6.5 लाख लोग ढाई वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में घनी बस्ती में रहते हैं। 

महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 85,975 मामलों में 39,314 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 3,060 लोगों की मौत हुई है और 43,591 लोगों का इलाज चल रहा है। राज्य में 5,51,647 नमूनों की जांच की गई है।

Web Title: Brihanmumbai Municipal Corporation bmc says no coronavirus death in Dharavi in last six days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे