Coronavirus: पुणे के एक क्लिनिक में 19 नर्स समेत 25 मेडिकल स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव निकले

By निखिल वर्मा | Published: April 21, 2020 01:32 PM2020-04-21T13:32:53+5:302020-04-21T14:36:11+5:30

महाराष्ट्र में मुंबई, नागपुर के अलावा पुणे में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे पुणे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Breaking News: Twenty-five medical staff, including 19 nurses, turned out to be Corona positive in a Pune clinic | Coronavirus: पुणे के एक क्लिनिक में 19 नर्स समेत 25 मेडिकल स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव निकले

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 4600 से ज्यादा मामले आए हैं और 252 लोगों की मौत हुई हैपुणे से सटे राजधानी मुंबई में कोविड-19 मरीजों की संख्या 3000 पार पहुंच गई है

महाराष्ट्र के पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में 19 नर्स समेत 25 मेडिकल स्टॉफ को कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाया गया है। यह जानकारी अस्पताल के सीईओ ने दी है। पुणे उन शहरों में है जिसके बार में केंद्र सरकार ने सोमवार (20 अप्रैल) को कहा कि वहां स्थिति गंभीर है।

रूबी हॉल क्लिनिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बोमी भोटे ने कहा कि वर्तमान में किसी में भी कोई लक्षण नहीं हैं और सभी की हालत स्थिर है। पिछले हफ्ते, महाराष्ट्र के प्रमुख निजी अस्पताल के सामान्य वार्ड में कार्यरत एक नर्स को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। अस्पताल ने बाद में अपने 1,000 कर्मचारियों की जांच की।

भोटे ने कहा, ‘‘चिकित्सा ​​सहायकों सहित 19 नर्सों और छह अन्य कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी में कोई लक्षण नहीं है और इनकी हालत बिल्कुल स्थिर है। कोविड-19 से पीड़ित पाए गए सभी कर्मियों को को अस्पताल के एक पृथक इकाई में रखा गया है और उन सभी के करीबी संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाया गया है और उनकी जांच की गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘एहतियाती उपाय के तौर पर, हमने अस्पताल के भीतर एक पूरी इमारत को कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए समर्पित कर दिया है। 

दो दिन पहले पुणे के ससून जनरल अस्पताल का 52 वर्षीय डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। ससून अस्पताल महाराष्ट्र के पुणे शहर में कोविड-19 के इलाज के लिए चिह्नित अस्पताल है और अभी तक इस अस्पताल में कोरोना वायरस से संबंधित 40 से अधिक मौत हुई हैं।

महाराष्ट्र में कोविड-19 केसों की संख्या 4600 पार

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार सुबह तक राज्य में अभी तक 4,666 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में अभी तक 232 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मरे हैं। राज्य में अभी तक 572 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के 155 और मामले मिलने के बाद यहां कुल मामले 3000 के पार पहुंच गए हैं, सात और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है।

Web Title: Breaking News: Twenty-five medical staff, including 19 nurses, turned out to be Corona positive in a Pune clinic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे