DU Exams 2020 Postponed: डीयू ने दिल्ली HC को बताया, अंतिम वर्ष की परीक्षा अगस्त तक स्थगित
By स्वाति सिंह | Updated: July 8, 2020 14:49 IST2020-07-08T14:25:35+5:302020-07-08T14:49:22+5:30
दिल्ली विश्वविद्यालय ने कहा कि उसने स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।

मंगलवार शाम को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में मंत्रालय, यूजीसी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई।
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने ओपन बुक एग्जाम (OBE- Open Book Exam) की अंतिम वर्ष की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इस बात की जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को दी है। विश्वविद्यालय ने कहा कि उसने स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है। मालूम हो कि परीक्षा 10 जुलाई को होने वाली थी।
दरअसल, मंगलवार शाम को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में मंत्रालय, यूजीसी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में ये फैसला लिया गया कि अब दिल्ली विश्वविद्यालय में ओपन बुक एग्जाम 15 अगस्त के बाद होंगे।
ये निर्णय यूजीसी की संशोधित गाइडलाइन आने के कारण लिया गया है। इससे पहले परीक्षाएं 10 जुलाई से शुरू होने वाली थीं। डीयू प्रशासन को परीक्षा एक महीना आगे स्थगित करने के आदेश दिए हैं।
अब तक 1.26 लाख से अधिक छात्रों ने कराया पंजीकरण
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश पोर्टल पर अब तक 1.26 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आयी है। रात 10.30 बजे तक पोर्टल पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, पंजीकरण की कुल संख्या 1,26,671 है, जबकि 37,802 छात्रों ने पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया है। भुगतान किए गए पंजीकरणों में से, 27,539 छात्र सामान्य वर्ग से, 4,790 अन्य पिछड़ा वर्ग से, 4,151 अनुसूचित जाति से, 723 अनुसूचित जनजाति से और 599 आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से हैं। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या 41,704 है, जबकि भुगतान किए गए पंजीकरणों की संख्या 13,984 हैं। एम.फिल/पीएचडी में प्रवेश के लिए पोर्टल पर 5,356 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, जबकि 497 ने फीस का भुगतान किया है।

