BPSC Student Protest: जारी हलचल के बीच पप्पू यादव ने की राज्यपाल से मुलाकात, 12 जनवरी को बंद रहेगा बिहार
By एस पी सिन्हा | Updated: January 7, 2025 15:00 IST2025-01-07T15:00:14+5:302025-01-07T15:00:22+5:30
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी छात्रों के समर्थन में आकर उनका सबसे बड़ा हितैषी बनने का प्रयास करने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं। इसी कड़ी में पप्पू यादव ने मंगलवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। राजभवन जाकर उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

BPSC Student Protest: जारी हलचल के बीच पप्पू यादव ने की राज्यपाल से मुलाकात, 12 जनवरी को बंद रहेगा बिहार
पटना: बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित धांधली को लेकर अभ्यर्थियों के द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के बीच सियासी बवाल भी जारी है। एक ओर जहां जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आमरण अनशन के माध्यम से छात्रों को अपने पाले में लाने का हर संभव कोशिश कर रहे हैं तो दूसरी ओर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी छात्रों के समर्थन में आकर उनका सबसे बड़ा हितैषी बनने का प्रयास करने का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं। इसी कड़ी में पप्पू यादव ने मंगलवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। राजभवन जाकर उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
राज्यपाल से मिलने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद किया जाएगा। बिहार बंद के अपने आह्वान में राज्य के सभी राजनितिक दलों से उन्होंने समर्थन करने की अपील की। वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से उन्होंने विशेष अपील की कि वे बीपीएससी मामले में सड़क पर उतरे और बिहार बंद का समर्थन करें। छात्रों को न्याय दिलाने की आवाज बनें।
पप्पू यादव ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि बीपीएससी के मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद का नेतृत्व तेजस्वी यादव करते हैं तो हम उनके साथ चलने को तैयार हैं। उन्होंने बिहार बंद के अपने आह्वान में राज्य के सभी राजनीतिक दलों से समर्थन करने की अपील की।
साथ ही पूरे मामले में उन्होंने राज्यपाल को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। छात्रों की चिंताओं और परीक्षा की अनियमितता के बारे में बताया। राज्यपाल ने मामले में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार की छात्र परेशान हैं। बीपीएससी में धांधलियों की शिकायत पहले भी आई है। कई मामलों में पुलिस ने कार्रवाई की है। अब 70 वीं बीपीएससी का पूरा मामला अनियमितता से भरा है। साथ ही प्रशांत किशोर पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीके पर अभ्यर्थियों का आंदोलन समाप्त करने का आरोप लगाया।