धरनारत किसानो के बीच पहुंचे बॉक्सर विजेंदर सिंह, खेलरत्न अवार्ड वापस करने की घोषणा

By भाषा | Updated: December 6, 2020 22:37 IST2020-12-06T22:37:40+5:302020-12-06T22:37:40+5:30

Boxer Vijender Singh, who arrived among the farmers, announced to return the Khelratna Award | धरनारत किसानो के बीच पहुंचे बॉक्सर विजेंदर सिंह, खेलरत्न अवार्ड वापस करने की घोषणा

धरनारत किसानो के बीच पहुंचे बॉक्सर विजेंदर सिंह, खेलरत्न अवार्ड वापस करने की घोषणा

सोनीपत, छह दिसंबर ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह रविवार को कुंडली सीमा पर बार्डर पर कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे और अपना खेल रत्न पुरस्कार वापस लौटाने की घोषणा की ।

मौके पर पहुंचे विजेंदर ने किसानों से मुलाकात की और उनके साथ खड़े होते हुए कृषि कानूनों को वापस लिये जाने की अपनी मांग दोहराई।

कांग्रेस के टिकट पर 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ चुके मुक्केबाज ने कहा कि आठ दिसंबर के किसानों के भारत बंद का वह समर्थन करते हैं और अगर ये कृषि कानून वापस नहीं हुये तो वह अपना राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार वापस कर देंगे ।

पूर्व ओलंपियन ने कहा कि पंजाब बड़ा भाई है और हरियाणा के सभी किसान उनके साथ खड़े हैं।

इस बीच, पहलवान एवं भाजपा नेता बबीता फौगाट ने कहा कि किसानों के बीच कृषि अध्यादेशों को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समय आने पर कृषि अध्यादेशों का किसानों को फायदा ही मिलेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों का भला चाहती है इसलिए वार्ता द्वारा समाधान निकाल लिया जायेगा।

बबीता फोगाट ने दावा किया कि किसान आंदोलन के चलते हरियाणा में गठबंधन सरकार पर कोई संकट नहीं है और जो नेता इस्तीफा दे रहे हैं, वे दोगली राजनीति कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boxer Vijender Singh, who arrived among the farmers, announced to return the Khelratna Award

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे