सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व फ्लैटमेट को ड्रग्स केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 4, 2022 13:57 IST2022-07-04T13:56:53+5:302022-07-04T13:57:45+5:30

बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को अभिनेता की मौत के मामले से जुड़े ड्रग मामले में जमानत दे दी है। कोर्ट ने पिठानी को 50,000 रुपये की जमानत राशि पर जमानत दी है।

Bombay HC grants bail to ex-flatmate of late actor Sushant Singh Rajput in drugs case | सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व फ्लैटमेट को ड्रग्स केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत

सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व फ्लैटमेट को ड्रग्स केस में बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत

Highlightsबॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी इस मामले में आरोपी है। सिद्धार्थ पिठानी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मई 2021 में हैदराबाद से गिरफ्तार किया था।

मुंबई: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पूर्व फ्लैटमेट और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को अभिनेता की मौत के मामले से जुड़े ड्रग मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। कोर्ट ने सोमवार को पिठानी को 50,000 रुपये की जमानत राशि पर जमानत दी है। सुशांत की पूर्व प्रेमिका और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी इस मामले में आरोपी है। वो पहले से ही जमानत पर बाहर हैं। 

बताते चलें कि सिद्धार्थ पिठानी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मई 2021 में हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। उनपर अन्य आरोपों के साथ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 27 (ए) (अवैध यातायात को वित्तपोषित करना और अपराधियों को शरण देना) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पिठानी ने झूठे मामले में फंसाए जाने का दावा करते हुए जमानत मांगी थी। 

उन्होंने अपनी याचिका में दावा किया था कि उसके पास कभी भी कोई नशीला पदार्थ नहीं पाया गया और उसके पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ जिससे यह पता चले कि वह नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल था। सुशांत सिंह राजपूत ने जून 2020 में अपने मुंबई स्थित आवास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। बाद में एनसीबी ने फिल्म इंडस्ट्री में कथित ड्रग सप्लाई रैकेट की कुछ व्हाट्सएप चैट के आधार पर जांच शुरू की थी। एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था। इनमें से ज्यादातर अब जमानत पर बाहर हैं।

Web Title: Bombay HC grants bail to ex-flatmate of late actor Sushant Singh Rajput in drugs case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे