पश्चिम बंगाल में मंत्री के आवास के निकट बम फेंका, छह लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: January 28, 2021 04:33 PM2021-01-28T16:33:57+5:302021-01-28T16:33:57+5:30

Bomb thrown near Minister's residence in West Bengal, six people arrested | पश्चिम बंगाल में मंत्री के आवास के निकट बम फेंका, छह लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में मंत्री के आवास के निकट बम फेंका, छह लोग गिरफ्तार

कोलकाता, 28 जनवरी पश्चिम बंगाल के एक मंत्री के कोलकाता स्थित आवास पर मोटर साइकिल सवार कुछ बदमाशों द्वारा देसी बम फेंके जाने का मामला सामने आया है, जिसके संबंध में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बुधवार रात कस्बा इलाके में स्थित सूचना एवं संस्कृति राज्य मंत्री इंद्रनील सेन के घर के निकट हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

पुलिस ने कहा कि घटना के समय सेन अपने घर पर नहीं थे।

कोलकाता के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में कथित संलिप्तता के लिये छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके पास से तीन दोपहिया वाहन तथा देसी बमों का जखीरा बरामद हुआ है।

उन्होंने कहा, ''हमने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद इन लोगों की पहचान की है। हम उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bomb thrown near Minister's residence in West Bengal, six people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे