लाइव न्यूज़ :

Bomb Threat: दिल्ली के 60 से ज्यादा स्कूल बंद, बम की धमकी के बाद पुलिस अलर्ट, तलाश जारी

By अंजली चौहान | Updated: May 1, 2024 11:43 IST

Delhi Schools  Bomb Threat:एक स्कूल परीक्षा आयोजित कर रहा था और तलाशी अभियान शुरू होने के कारण इसे बीच में ही रोकना पड़ा।

Open in App

Delhi Schools  Bomb Threat: राजधानी दिल्ली और एनसीआर के स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है। बुधवार को दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों में ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। सुबह के समय इस धमकी के आने के बाद पुलिस ने फौरन स्कूलों से बच्चों को निकाल दिया। 

गौरतलब है कि चाणक्यपुरी में संस्कृति स्कूल, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में मदर मैरी स्कूल और द्वारका में दिल्ली पब्लिक स्कूल उन पहले स्कूलों में से थे, जिन्हें आज सुबह-सुबह धमकी मिली। तब से, लगभग 60 अन्य स्कूलों को भी इसी तरह के मेल मिले हैं, जिसमें दावा किया गया है कि परिसर में विस्फोटक हैं। इन सभी स्कूलों को आज बंद कर दिया गया है और परिसर को खाली कराकर गहन जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर गहन तलाशी अभियान चला रहे हैं। हालांकि, खोजी टीमों को अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। एनडीटीवी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, हम वहां सभी उचित कदम उठा रहे हैं। मैं अभिभावकों से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं, क्योंकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल का आईपी एड्रेस पता करने की कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि ईमेल किसने और कहां से भेजा है।

पुलिस ने कहा, "यह एक शरारत है, दहशत फैलाने के लिए इतने बड़े पैमाने पर सभी स्कूलों को एक मेल भेजा गया है। साइबर सेल यूनिट भी ईमेल और आईपी एड्रेस का पता लगाने की कोशिश कर रही है।"

बताया जा रहा है कि जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली उनमें से एक मदर मैरी स्कूल में आज परीक्षा का आयोजन किया गया था लेकिन धमकी भरे मेल के आने के बाद परीक्षा रोक दी गई और स्कूल खाली करा लिया गया।

बम खोजी टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों को स्कूलों में भेजा गया है। कुछ स्कूलों, जिन्हें कोई धमकी नहीं मिली है, ने भी एहतियात के तौर पर छात्रों को जल्दी घर भेज दिया है।

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। उन्होंने कहा, "आज सुबह कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। छात्रों को बाहर निकाल लिया गया है और दिल्ली पुलिस उन परिसरों की तलाशी ले रही है। अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ भी नहीं मिला है। हम पुलिस और स्कूलों के साथ लगातार संपर्क में हैं।" आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि माता-पिता और नागरिक घबराएं नहीं। स्कूल अधिकारी जहां भी जरूरत होगी, माता-पिता के संपर्क में रहेंगे।

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने पोस्ट के जरिए कहा, दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की है। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी लगती हैं।

टॅग्स :दिल्ली पुलिसदिल्लीSchool Educationआम आदमी पार्टीAam Aadmi Party (AAP)
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें