बम बरामदगी: अमरिंदर सिंह ने आशा जतायी कि पंजाब सरकार खतरे को गंभीरता से लेगी

By भाषा | Updated: November 5, 2021 18:42 IST2021-11-05T18:42:50+5:302021-11-05T18:42:50+5:30

Bomb Seizures: Amarinder Singh Hopes Punjab Government Will Take The Threat Seriously | बम बरामदगी: अमरिंदर सिंह ने आशा जतायी कि पंजाब सरकार खतरे को गंभीरता से लेगी

बम बरामदगी: अमरिंदर सिंह ने आशा जतायी कि पंजाब सरकार खतरे को गंभीरता से लेगी

(इंट्रो और तीसरे पैरा में सुधार के साथ)

चंडीगढ़, पांच नवंबर फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट खेतों से विस्फोटक भरा टिफिन बरामद होने के दो दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को आशा जतायी कि पंजाब सरकार ‘‘इनकार के मुद्रा’’ से निकलेगी और इस खतरे को गंभीरता से लेगी।

पंजाब पुलिस ने बताया था कि तीन लोगों से पूछताछ के बाद बुधवार को ‘अली के’ गांव से बम बरामद किया।

सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘आशा करते हैं कि पंजाब सरकार (भारत), खास तौर पर पंजाब के गृह मंत्री (सुखजिंदर सिंह रंधावा) इनकार के मुद्रा से निकलेंगे और इस खतरे को गंभीरता से लेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि सीमा पार से कई खेप लगातार भेजी जा रही हैं, ऐसे में अतिरिक्त गश्त और इस चुनौती से निपटने के लिए विस्तृत कार्रवाई योजना बनाने की जरूरत है।’’

गृह विभाग का भी प्रभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पाकिस्तान की ओर से पंजाब की सुरक्षा को खतरे से संबंधित सिंह के पुराने बयान के संदर्भ में ‘‘पंजाब की शांति और सुरक्षा को लेकर कुछ लोगों के निजी हितों’’ से जुड़े ‘भय उत्पन्न करने वाले बयानों’ के खिलाफ चेतावनी दी थी।

रंधावा ने उस वक्त कहा था, ‘‘इससे लोगों के बीच अनावश्यक डर और असुरक्षा की भावना पैदा होगी।’’

पिछले कुछ महीनों में अमृतसर ग्रामीण, कपूरथला, फजिल्का और तरन तारन से भी टिफिन बम बरामद हुए हैं।

पंजाब पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़े आतंकी हमले को नाकाम कर दिया था जब उसे अमृतसर में भारत - पाक सीमा के पास विस्फोटक से भरा एक टिफिन मिला था। यह विस्फोटक नष्ट करने के बाद पुलिस ने कहा था कि यह विस्फोटक पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भारतीय हिस्से में भेजा गया होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bomb Seizures: Amarinder Singh Hopes Punjab Government Will Take The Threat Seriously

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे