बॉलीवुड अभिनेत्री आर्या बनर्जी कोलकाता में अपने आवास पर मृत पायी गयी

By भाषा | Updated: December 12, 2020 00:56 IST2020-12-12T00:56:49+5:302020-12-12T00:56:49+5:30

Bollywood actress Arya Banerjee found dead at her residence in Kolkata | बॉलीवुड अभिनेत्री आर्या बनर्जी कोलकाता में अपने आवास पर मृत पायी गयी

बॉलीवुड अभिनेत्री आर्या बनर्जी कोलकाता में अपने आवास पर मृत पायी गयी

कोलकाता, 11 दिसंबर ‘द डर्टी पिक्चर’ समेत बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी बंगाली अभिनेत्री आर्या बनर्जी, दक्षिण कोलकाता स्थित अपने आवास पर शुक्रवार को मृत पाई गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस, इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित अभिनेत्री के अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ कर भीतर घुसी, तो बेडरूम में 33 वर्षीय बनर्जी का शव पाया।

दिवंगत सितार वादक निखिल बंद्योपाध्याय की बेटी आर्या ने ‘एलएसडी: लव सेक्स और धोखा’ (2010) समेत कई फिल्मों में काम किया था।

उनकी घरेलू सहायिका ने सुबह जब अपर्टमेंट की घंटी बजायी, तो उसे कोई जवाब नहीं मिला। जिस पर उसे संदेह पैदा हुआ और उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी।

इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

घरेलू सहायिका ने कहा कि आर्या अकेली रहती थी और किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखती थी।

पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक टीम ने अभिनेत्री के कमरे से नमूने एकत्र किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bollywood actress Arya Banerjee found dead at her residence in Kolkata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे