बॉलीवुड अभिनेता फराज खान का 46 की उम्र में निधन

By भाषा | Updated: November 4, 2020 14:32 IST2020-11-04T14:32:44+5:302020-11-04T14:32:44+5:30

Bollywood actor Faraz Khan died at the age of 46 | बॉलीवुड अभिनेता फराज खान का 46 की उम्र में निधन

बॉलीवुड अभिनेता फराज खान का 46 की उम्र में निधन

मुंबई, चार नवंबर बॉलीवुड में नब्बे के दशक की “फरेब” और “मेहंदी” जैसी फिल्मों में काम करने वाले अभिनेता फराज खान का 46 वर्ष की आयु में बुधवार को बेंगलुरु में निधन हो गया।

अभिनेत्री और फिल्मकार पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर खान के निधन की जानकारी दी।

भट्ट ने कहा, “भारी मन से कहना पड़ रहा है कि फराज खान का निधन हो गया है। आप सभी के द्वारा दी गई सहायता और शुभकामनाओं के लिए आभार। कृपया उनके परिवार के लिए प्रार्थना करें। उनके जाने से जो क्षति हुई है उसे कोई पूरा नहीं कर सकता।”

बॉलीवुड अभिनेता युसूफ खान के बेटे फराज को कई बार दौरे आने के बाद पिछले महीने बेंगलुरु के विक्रम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

फराज के इलाज के लिए उनके रिश्तेदार फरहद अबूशर और अहमद शमून ने धनराशि एकत्रित करने का अभियान चलाया था।

पूजा भट्ट ने पिछले महीने फराज के इलाज के लिए लोगों से वित्तीय मदद देने की अपील की थी। इसके बाद सलमान खान ने फराज की चिकित्सा में होने वाले खर्च का भुगतान किया था।

फराज ने 1996 में विक्रम भट्ट की फिल्म “फरेब” से बॉलीवुड में पदार्पण किया था।

Web Title: Bollywood actor Faraz Khan died at the age of 46

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे