गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा, केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से चार की मौत, 11 घायल
By अनिल शर्मा | Updated: December 24, 2021 15:31 IST2021-12-24T15:23:21+5:302021-12-24T15:31:06+5:30
मकरपुरा पुलिस थाने के निरीक्षक साजिद बलूच ने कहा, ‘‘सुबह करीब साढ़े नौ बजे इलाके में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 15 लोग घायल हो गए...

गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा, केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से चार की मौत, 11 घायल
वड़ोदराः गुजरात के वड़ोदरा जीआईडीसी इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में शुक्रवार को बॉयलर फटने से चार साल की एक बच्ची और तीन अन्य की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मृतकों में एक 65 वर्षीय एक पुरुष, एक किशोर और 30 वर्षीय एक महिला भी शामिल है।
मकरपुरा पुलिस थाने के निरीक्षक साजिद बलूच ने कहा, ‘‘सुबह करीब साढ़े नौ बजे इलाके में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 15 लोग घायल हो गए और उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया। उनमें से चार को या तो मृत घोषित कर दिया गया या इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।’’
उन्होंने कहा कि इस घटना में जिन लोगों की जान चली गई और जो घायल हुए हैं उनमें श्रमिक के अलावा कुछ वैसे लोग भी शामिल हैं, जो विस्फोट के समय उस इलाके से गुजर रहे थे।
Gujarat | 7-8 labours were injured after a blast occurred in a chemical factory in Makarpura GIDC, Vadodara
— ANI (@ANI) December 24, 2021
We received a call regarding the blast. No causality as of now. 7-8 persons were injured & shifted to hospital: Nikunj Azad, Fire Officer pic.twitter.com/i30zeHpPbC
बलूच ने कहा, ‘‘चार लोगों की या तो जलने के कारण या विस्फोट से संबंधित किसी वस्तु से चोट लगने से मौत हो गई। विस्फोट के कारणों की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है।’’