मथुरा के गोवर्धन में अतिथि गृह से मिला व्यक्ति का शव

By भाषा | Updated: December 16, 2020 14:18 IST2020-12-16T14:18:48+5:302020-12-16T14:18:48+5:30

Body of person found in guest house in Govardhan, Mathura | मथुरा के गोवर्धन में अतिथि गृह से मिला व्यक्ति का शव

मथुरा के गोवर्धन में अतिथि गृह से मिला व्यक्ति का शव

मथुरा, 16 दिसम्बर उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गोवर्धन कस्बे में स्थित अतिथि गृह से बुधवार सुबह 38 वर्षीय एक युवक का शव मिला। युवक भरतपुर (राजस्थान) की महिला के साथ अतिथि गृह में रुका था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि उसके मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस इस मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए कर रही है। मृतक की पहचान अभी नहीं हुई है।

बुधवार सुबह करीब पांच बजे अतिथि गृह से महिला कहीं चली गई। छह बजे सफाईकर्मी जब कमरे में पहुंचा तो उसने युवक को बेहोश पाया और उसके मुंह से झाग निकल रहा था। इसके बाद तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की तो पता चला कि अतिथि गृह का कमरा महिला के नाम से लिया गया था। रजिस्टर एवं पहचान पत्र के आधार पर महिला का नाम प्रेमवती कोली बताया गया है और वह भरतपुर की है।

पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस युवक की पहचान स्थापित करने का प्रयास कर रही है।

गोवर्धन थाना के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच हत्या व आत्महत्या के बिंदुओं से करेगी। इस मामले में मृतक की पहचान के साथ-साथ उक्त महिला की भी खोज की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Body of person found in guest house in Govardhan, Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे