बिहार के गया जिले में खेत से नाबालिग लड़की का शव बरामद

By भाषा | Updated: December 11, 2020 22:13 IST2020-12-11T22:13:00+5:302020-12-11T22:13:00+5:30

Body of minor girl recovered from farm in Gaya district of Bihar | बिहार के गया जिले में खेत से नाबालिग लड़की का शव बरामद

बिहार के गया जिले में खेत से नाबालिग लड़की का शव बरामद

गया, 11 दिसंबर बिहार के गया जिले में शुक्रवार को एक खेत से एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिले के मेन पुलिस थानांतर्गत बेला गांव में स्थित एक खेत से शव बरामद किया गया।

पुलिस उपाधीक्षक (कानून व्यवस्था) सुजीत कुमार प्रभात ने कहा कि गला घोंटकर एक लड़की को मार डालने की घटना प्रकाश में आई है और शव एक खेत में पाया गया।

उन्होंने बताया कि हालांकि मृतका के परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि लड़की का बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई।

प्रभात ने कहा कि पुलिस सभी कोण से मामले की जांच कर रही है और दोषियों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि नाबालिग लड़की शौच करने घर से बाहर गई थी और वापस नहीं आई।

उसके परिजनों ने उसकी तलाश करनी शुरू की तो खेत में लड़की का शव पाया।

मृतका के पिता ने कहा कि उनकी या उनकी लड़की की किसी से दुश्मनी नहीं थी।

पुलिस ने कहा कि शव को अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल में पोस्ट मॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Body of minor girl recovered from farm in Gaya district of Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे