मुजफ्फरनगर (उप्र), 27 जून शामली जिले में अलग-अलग इलाकों से दो अज्ञात पुरुषों के शव बरामद किए गए हैं, जिन पर जख्मों के निशान हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शनिवार को गन्ने के एक खेत से 35 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं 40 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति का शव शनिवार रात में एक सूखी नदी से मिला, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस को संदेह है कि दोनों की हत्या के बाद शवों को ठिकाने लगाया गया। दोनों मामलों की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।